Vastu Tips for Pregnancy : प्रेग्नेंसी में आ रही है समस्या तो अपनाएं ये वास्तु टिप्स

Vastu Tips for Pregnancy: बच्चों के होने से घर का आंगन खुशियों से भरा रहता है। उम्र के एक पड़ाव पर इंसान को संतान सुख की इच्छा रहती है। यदि आपकी शादी को कुछ समय हो चुका है और कई इलाज के बाद भी अगर आपको संतान सुख की प्राप्ति नहीं हुई है तो हो सकता है आपके घर में वास्तु दोष हो। ऐसे में शारीरिक इलाज के साथ ही अगर आप वास्तु के कुछ टिप्स अपनाएं तो संतान प्राप्ति की चाहत जल्दी पूरी हो सकती है ऐसा वास्तुशास्त्र का मानना है।

प्रेगनेंसी के लिए अपनाएं वास्तु के ये उपाय

– घर की पश्चिमी दिशा हमारे जीवन में संतान सुख की कारक होती है। इस दिशा को प्रभावशाली बनाने से घर में ज्यादा सकारात्मकता का संचार होता है। इस दिशा को प्रभावशाली बनाने के लिए धातु से बना कोई भी सजावट का सामान रखकर इस दिशा को प्रभावशाली बना सकते हैं।

– वास्तु शास्त्र के अनुसार, यदि आपके घर की पश्चिमी दिशा में दरवाजे और खिड़की है तो यहां मैटेलिक कलर्स के पर्दे या फर्नीचर का इस्तेमाल करें।

कपूर से ऐसे ठीक करें घर का वास्तुदोष, होगी धन में वृद्धि

– वास्तु शास्त्र के अनुसार, इसके अलावा आप अपने बेडरूम में भगवान कृष्ण के बालरूप लड्डू गोपाल की तस्वीर लगा सकते हैं।

– वास्तु के मुताबिक शीघ्र संतान प्राप्ति के लिए मैरिड कपल को बेडरूम में हाथी की तस्वीर लगानी चाहिए।

– कपल्स को इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि पत्नी को हमेशा पति के बाएं तरफ सोना चाहिए। साथ ही इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि पति-पच्नी का बिस्तर छत की बीम के नीचे नहीं होना चाहिए।

– यदि आपके घर में युद्ध करती तस्वीरें हो या फिर अकेला बैठे व्यक्ति की तस्वीर हो तो उसे तुरंत हटा दें। ऐसी तस्वीरें प्रेम भाव को खत्म करती हैं। इसके अलावा अपने कमरे में अनार और जौ को रखें इन्हें फर्टिलिटी का कारक माना जाता है।

बेडरूम में करें इन रंगों का इस्तेमाल, बढ़ेगा प्यार-रोमांस

नोट : सभी उपाय वास्तुशास्त्र पर आधारित हैं। इनका विज्ञान से कोई संबंध नहीं है। अपने विश्वास पर ही इसे आजमाएं।