Vastu Tips ऐसे संभाले घर का बजट, होगी कमाई और बचत आजमाकर देखें टिप्स

ऐसे संभाले घर का बजट, आजमाकर देखें टिप्स

देश का आम बजट आ चुका है। कुछ लोग इसे जनता के पक्ष में तो कुछ इसे सामान्य बजट मान रहे हैं जिसमें आम जनता के लिए कुछ खास नहीं है। ऐसे में आपको अगर अपने घर का बजट बिगड़ता हुआ लग रहा है और बढ़ती महंगाई में घर चलाना कठिन लग रहा है तो आप कुछ ऐसे उपाय आजमाकर देखें जिन्हें वास्तु विज्ञान में घर के बजट को कंट्रोल करने वाला और बरकत लाने वाला टिप्स के रूप में बताया जाता है।

बटुए को रखें खर्च मुक्त

अगर आपकी आदत है कि बिल के पेपर गैर जरूरी कागजात बटुए में रखते हैं तो इस आदत को बदल लें और बटुए में रुपये पैसे रखें। यह भी ध्यान रखें कि बटुए को कभी भी पूरी तरह से खाली न होने दें। जहां तक हो बटुए में क्रेडिट कार्ड्स को न रखें। डेबिट कार्ड्स चाहें तो बटुए में रख सकते हैं। बटुए में कोई नुकीली चीज भी न रखें। एक जरूरी बात यह ध्यान रखें कि बटुआ फटा हुआ कभी न रखें। फटा हुआ बटुआ दिवाली अथवा शुक्ल पक्ष में किसी भी शुभ दिन में बदल सकते हैं।

2022 का आर्थिक राशिफल, जानें कैसा रहेगा यह साल आपके लिए

कर्ज का बोझ लादने से बचें

शास्त्रों में कहा गया है कि, देवी लक्ष्मी उस व्यक्ति के घर कभी नहीं रहती हैं जो कर्ज के बोझ को लादे रहता है। कोशिश यह रखें कि अपनी कमाई को बचाकर और प्लान करके कोई काम करें। खर्च को संतुलित रखें और कर्ज के दलदल में खुद को फंसाने से बचें। अगर आपने कोई लोन या किसी से कर्ज अथवा उधार लिया है तो उसे सबसे पहले उतारने का प्रयत्न करें। क्योंकि कर्ज जब तक आपके ऊपर रहता है बरकत आपके घर में नहीं रहती है। बरकत के लिए बेहद जरूरी है कि आप कर्ज के बोझ को अपने ऊपर न लादें। आजकल बहुत अच्छी कमाई करने वाले लोग भी आपको यह कहते मिलेंगे कि कमाई तो अच्छी होती है पर बचता कुछ नहीं है, बरकत नहीं रहती। अगर आप ऐसे लोगों के बारे में पता करेंगे तो पाएंगे कि व्यक्ति के ऊपर लोन जरूर चल रहा होगा।

अपनी कमाई को 4 भागों में विभाजित करें

सैलरी या बिजनस से जो भी कमाई होती है उसे 4 भागों में बांटें। 20 प्रतिशत बुजुर्गों के नाम, यानी आपके माता-पिता और पूर्वजों के द्वारा अर्जित संपत्ति और रिश्ते पर इस धन को खर्च करें। 20 प्रतिशत भविष्य के नाम यानी बच्चों के भविष्य पर इस धन को खर्च करें। 10 प्रतिशत गुप्त धन, यानी इतना धन ऐसे निवेश करें कि इसका ख्याल भी न रखें। यह गुप्त धन बुरा वक्त आने पर आपके काम आ सकता है, आप इस धन को कहीं निवेश कर सकते हैं। और 50 प्रतिशत को वर्तमान के नाम खर्च करें यानी अपने जीवन की वर्तमान जरूरतों पर खर्च करें।

तिजोरी अलमारी का मुंह रखें उत्तर दिशा की ओर

घर में बरकत और उन्नति के लिए यह बेहद जरूरी है कि आप घर में अलमारी या तिजोरी जिनमें भी गहने, रुपये पैसे रखते हैं उसे ऐसे रखें कि उसका मुंह उत्तर दिशा की ओर रहे। उत्तर दिशा को कुबेर की दिशा कहते हैं जो देवताओं के खजांची यानी वित्तमंत्री हैं। अपनी तिजोरी में शमी के पत्ते भी धन के साथ रखें तो यह और भी आपके लिए शुभ रहेगा।

अच्छी सेहत के लिए आजमाएं वास्तु विज्ञान के टिप्स

फरवरी महीने में आपकी आर्थिक स्थिति कैसी रहेगी, करियर का हाल भी जानें