Navratra vastu Tips नवरात्रि में घर के मुख्‍य द्वार पर करें वास्‍तु के ये टोटके, लक्ष्‍मी खुद चलकर आएंगी आपके घर

नवरात्र में मां दुर्गा की भक्ति के प्रभाव से चारों ओर बेहद सकारात्‍मक ऊर्जा रहती है, ऐसे में यदि आप मुख्‍य द्वार पर वास्‍तु के कुछ टोटके करें तो मां लक्ष्‍मी खुद आपके घर चलकर आएंगी। शास्‍त्रों में यह बताया गया है कि नवरात्र में वास्‍तु के कुछ उपाय बहुत ही शुभफलदायी माने जाते हैं। इनको करने से आपके घर में खुशहाली और समृद्धि बढ़ती है। परिवार के लोगों के बीच में प्‍यार बढ़ता है। कौन से हैं ये उपाय, आइए हम आपको बताते हैं।

पत्नी का चुनाव करते समय इन 11 बातों का रखिए ध्यान

  • नवरात्र के पहले दिन पूजा पाठ आरंभ करने से पहले घर के मुख्‍य द्वार पर आम के पत्‍तों का या फिर अशोक के पत्‍तों का बंदनवार जरूर लगाएं। ऐसा करने से मुख्‍य द्वार के आस-पास की सारी नेगेटिविटी दूर हो जाएगी।

  • नवरात्र में प्रतिपदा के दिन से आरंभ करके रोजाना मुख्‍य द्वार पर सिंदूर से दरवाजे के दोनों ओर स्‍वास्तिक बनाएं और हल्‍दी मिश्रित जल चढ़ाएं।

  • नवरात्र के पहले दिन मां दुर्गा के कदमों के निशान घर के अंदर आती हुई दिशा में बनाएं। इसको बनाने के लिए बेहतर होगा कि आप लाल रंग के पेंट का प्रयोग करें ताकि ये निशान ऐसे ही बने रहें।

शुक्र का कन्‍या राशि में गोचर, दीपावली से पहले इन राशियों के खर्चे हो जाएंगे बेकाबू, बजट संभालें

  • आप काफी समय से पैसों की तंगी से परेशान हैं या फिर धन आपके पास रुकता नहीं है तो फिर नवरात्र में मां लक्ष्‍मी के किसी मंदिर में जाएं और वहां लाल रंग के कपड़े में बांधकर थोड़ी सी केसर और हल्‍दी लेकर व चावल चढ़ा दें। वहां से थोड़े से चावल लाकर अपने धन के स्‍थान पर छिड़क दें। ऐसा करने से आपके पास धन की बचत होने लगेगी।

  • नवरात्र के नौ दिन रोजाना पूजा करने के बाद तांबे के लोटे में जल भरकर मुख्‍य द्वार पर रखें और इसमें गुलाब की पत्तियां और थोड़ा सा इत्र डालें। ऐसा करने से आस-पास की सारी नेगेटिविटी दूर हो जाएगी और आपके घर में मां लक्ष्‍मी का प्रवेश होगा।

  • नवरात्र के किसी भी दिन घर के ईशान कोण यानी कि उत्‍तर-पूर्व कोने में तुलसी का पौधा लगाने से आपके घर में सुख समृद्धि आती है।

पितृपक्ष की अमावस्या कब है, जरूर करें ये 5 काम पाएंगे धन संपत्ति