Narak Chaturdashi Pujan Vidhi | नरक चतुर्दशी पूजा विधि

नरक चतुर्दशी पूजा सामग्री

  • काले तिल
  • चावल
  • लकड़ी की चौकी
  • चांदी के सिक्के
  • दीये
  • पूजा थाली
  • रोली
  • धूप
  • फूल और मिठाई
  1. प्रार्थना

कार्तिक कृष्ण चतुर्दशी को प्रातःकाल ‘अपामार्ग’ को स्नान के समय मस्तक पर घुमाना चाहिये। इससे नरक के भय का नाश होता है। उस समय निम्न प्रकार से प्रार्थना करे-

  • सीता-लोष्टा-सह-युक्त: शकंटक-दलनविता ।
    हारा पापमपमार्ग! भ्राम्यमना पुनः पुनाः ॥
  1. तर्पण

स्नान के पश्चात् ‘यम’ के चौदह नामों का तीन-तीन बार उच्चारण करके तर्पण (जल-दान) करना चाहिये। साथ ही ‘श्री भीष्म’ को तीन अञ्जलियाँ जल-दान देकर तर्पण करना चाहिये, यहां तक की जिनके पिता जीवित है, उन्हें भी यह जल-अञ्जलियाँ देनी चाहिये। जल-अञ्जलि हेतु यमराज के निम्नलिखित 14 नामों का तीन बार उच्चारण करना चाहिये-

  • ॐ यमया नमः ॥
    ॐ धर्मराजय नमः ॥
    ॐ मृत्युवे नमः ॥
    ॐ अंतकाय नमः ॥
    ॐ वैवस्वताय नमः ॥
    ॐ कलय नमः ॥
    ॐ सर्वभूतक्षय्या नमः ॥
    ॐ औदुम्बराय नमः ॥
    ॐ दधनाय नमः ॥
    ॐ निलय नमः ॥
    ॐ परमेष्ठिन नमः ॥
    ॐ वृकोदराय नमः ॥
    ॐ चित्राय नमः ॥
    ॐ चित्रगुप्ताय नमः ॥

कार्तिक कृष्ण चतुर्दशी को सायं-काल घर से बाहर नरक-निवृत्ति के लिए धर्म-अर्थ-काम-मोक्ष-रुपी चार बत्तियों का दीपक यम-देवता के लिए सर्वप्रथम जलाना चाहिये। इसके पश्चात् गो-शाला, देव-वृक्षों के नीचे, रसोई-घर, स्नानागार आदि में दीप जलाये। इस प्रकार ‘दीप-दान’ के बाद नित्य का पूजन करे।

डाउनलोड ऐप