Money Vastu Tips: पैसों से जुड़े इन 5 वास्तु नियमों को अनदेखा करने से हो सकता है ‘आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया’ वाला हाल

पैसों की कमी को दूर करने के लिए लोग कई तरह के उपाय करते हैं। वास्तु शास्त्र में भी ऐसे कई उपाय बताए गए हैं, जिनका इस्तेमाल करके घर में पैसों की तंगी को दूर किया जा सकता है। जैसे, कई लोग धन लाभ के लिए पर्स में कुमकुम लगे चावल या फिर लाल रंग का छोटा-सा कपड़ा रखते हैं। आप भी अगर धन लाभ पाना चाहते हैं, तो वास्तु शास्त्र के अनुसार धन से जुड़े नियम जरूर जानें। जैसे, आपको धन प्राप्ति के लिए तिजोरी को किस दिशा में रखना चाहिए। आइए, जानते हैं।

​उत्तर दिशा में खुलना चाहिए तिजोरी का दरवाजा​

तिजोरी वाले कमरे में तिजोरी रखने के कुछ विशेष नियम बताए गए हैं। तिजोरी हमेशा दक्षिण दीवार से थोड़ा आगे, कम से कम एक इंच की दूरी पर होनी चाहिए। इसके अलावा, आग्नेय और नैऋत्य कोणों में तिजोरी नहीं रखनी चाहिए। तिजोरी का पिछला हिस्सा दक्षिण दिशा में और दरवाजा उत्तर दिशा में खुलना चाहिए।

​तिजोरी वाले कमरे में होनी चाहिए रोशनी​

वास्तु शास्त्र के अनुसार, तिजोरी के कमरे का दरवाजा पूर्व या उत्तर दिशा में होना बहुत शुभ होता है। ऐसा माना जाता है कि इससे धन और समृद्धि आती है। यह भी ध्यान रखना जरूरी है कि उत्तर दिशा में दरवाजे के सामने तिजोरी नहीं रखनी चाहिए। तिजोरी को थोड़ा हटाकर रखना ज्यादा शुभ माना जाता है। तिजोरी वाले कमरे में रोशनी और वेंटिलेशन का भी ध्यान रखना चाहिए। इसके लिए पूर्व या उत्तर दिशा में ऊपर की तरफ एक छोटी खिड़की होना शुभ माना जाता है।

​ब्रह्म मुहूर्त और शाम के समय में न करें पैसों का लेन-देन​

आप अगर जीवन में कभी भी धन की कमी नहीं चाहते, तो ब्रह्म मुहूर्त और शाम के समय कभी भी पैसों का लेन-देन न करें, इससे आपके जीवन में पैसों की कमी नहीं होगी। माना जाता है कि देवी लक्ष्मी की कृपा ब्रह्म मुहूर्त और शाम के समय अपने भक्तों पर बरसती है, इसलिए जब आप इन दोनों समय में पैसे किसी को देते हैं, तो आपको धन की कमी हो सकती है लेकिन अगर किसी जरुरतमंद की मदद की बात हो, तो आप धन दे सकते हैं।

​गुरुवार और शुक्रवार को जरूर करें तिजोरी की पूजा​

आप अगर अपने पैसे बढ़ाना चाहते हैं, तो गुरुवार और शुक्रवार के दिन तिजोरी की पूजा जरूर करें। इससे आपकी तिजोरी में पैसे बढ़ते जाते हैं और फिर्जूल खर्च रूकता है। आपको तिजोरी पर स्वास्तिक का निशान भी जरूर बनाना चाहिए। इससे आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है। गुरुवार का दिन विष्णु जी का माना जाता है और शुक्रवार को देवी लक्ष्मी की कृपा अपने भक्तों पर बरसती है।

​पर्स में न रखें मोर का पंख​

कई लोग पैसों को बढ़ाने के लिए पर्स में मोर का पंख रख लेते हैं, जबकि मोर का पंख कभी भी पर्स में नहीं रखना चाहिए। मोर के पंख को पर्स में रखने से नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है क्योंकि मोर के पंख को किसी बंद जगह पर नहीं रखना चाहिए। मोर के पंख को हमेशा खुली जगह पर ही रखें। मोर के पंख को पर्स में रखने से धन हानि होती है।