हल्दी के जल का छिड़काव
धार्मिक मान्यताओं में हल्दी को बहुत ही शुभ माना गया है और पानी में मिलाकर इसे सुबह मुख्य द्वार पर जरूर छिड़कें। ऐसा करने से आपके घर में शुभता बढ़ती है और मां लक्ष्मी भी आपके घर की ओर आकर्षित होती हैं। सुबह की पूजा के वक्त तांबे के लोटे में जल लेकर उसमें एक चुटकी हल्दी डाल लें। पूजा समाप्त होने के बाद इस जल को लाकर मुख्य द्वार पर छिड़क दें। ऐसा करने से आपके घर में आस-पास पॉजिटिव एनर्जी बढ़ेगी और आपके घर में भी कभी किसी चीज की कमी नहीं होगी।
Tips
गंगाजल का छिड़काव
गंगाजल को धार्मिक मान्यताओं में Holy Water यानी कि सबसे पवित्र जल माना गया है। कहते हैं कि गंगाजल में हर प्रकार की नकारात्मकता को दूर करने की शक्ति होती है। रोजाना घर के मुख्य द्वार पर कुछ बूंद गंगाजल की जरूर छिड़कें। ऐसा करने से आपको आत्मिक शांति मिलेगी और आपका तनाव दूर होगा। साथ ही हर प्रकार की नकारात्मकता आपके घर से दूर भाग जाएगी।
नमक के पानी का छिड़काव
वास्तु में नमक को भी बहुत खास माना गया है। नमक के पानी का पोंछा कई लोग अपने घर में रोजाना लगवाते हैं। इसके अलावा यदि आप रोजाना पानी में नमक मिलाकर मुख्य द्वार पर छिड़केंगे तो हर प्रकार के बैक्टीरिया का नाश होगा। साथ ही किसी भी प्रकार की भी नकारात्मक ऊर्जा आपके घर में प्रवेश नहीं कर पाएगी। नमक के पानी का छिड़काव करने से हर प्रकार के रोग और दोष आपके घर से कोसों दूर रहेंगे।