Main door Vastu वास्‍तु : गुडलक के लिए मुख्‍य द्वार पर लगाएं ये 5 चीजें

घर में इन वस्‍तुओं से आता है गुडलक

गुडलक भला किसे नहीं चाहिए और गुडलक पाने के लिए लोग क्‍या-क्‍या उपाय नहीं करते। लेकिन वास्‍तु में गुडलक पाने के बहुत आसान से टिप्‍स बताए गए हैं। वास्‍तु में ऐसा माना जाता है कि कहते हैं अगर आपके घर में मुख्‍य द्वार पर साफ-सफाई नहीं रहती, या फिर जूते-चप्‍पल बिखरे रहते हैं तो फिर आपके घर में पॉजिटिव एनर्जी का प्रवेश रुक जाता है। इसके अलावा वास्‍तु में मुख्‍य द्वार पर लगाने के लिए ऐसी वस्‍तुओं के बारे में भी बताया गया है जो गुडलक को आकर्षित करती हैं। इनमें से 5 वस्‍तुएं आज हम आपको बता रहे हैं…

मंगल कलश

कलश को अर्थ यानी धन और संपन्‍नता का प्रतीक माना जाता है। आध्‍यात्मिक दृष्टि से यह शुक्र और चंद्रमा की प्रतीक होता है व गणेशजी के स्‍वरूप में पूजा जाता है। इसलिए मुख्‍य द्वार पर रोजाना कलश भरकर रखने से गणेशजी की कृपा से शुभ लाभ की प्राप्ति होती है। आप चाहें तो तांबे का लोटा भी रख सकते हैं। लोटा या कलश जो भी रखें, उसका मुख चौड़ा होना चाहिए। रोजाना सुबह स्‍नान के बाद कलश भरकर रखें और उसमें गुलाब की कुछ पंखुड़ियां भी डाल सकते हैं। ऐसा करने से सकारात्‍मक ऊर्जा आपके घर की तरफ आकर्षित होती है। रोजाना इस पानी को बदल देना चाहिए।

बंदनवार लगाएं

वैसे तो किसी मंगल कार्य या फिर किसी उत्‍सव से पहले बंदनवार लगाने की परंपरा काफी समय से चल रही है। कहते हैं कि बंदनवार लगाने से आपके घर में सभी मांगलिक कार्य सकुशल बिना किसी रुकावट के संपन्‍न होते हैं। आम के पत्‍तों का बंदनवार सबसे अच्‍छा होता है और अशोक के पत्‍ते का भी बंदनवार लगा सकते हैं। वास्‍तु में ऐसा माना जाता है कि त्‍योहारों के अलावा यदि हर मंगलवार को अपने घर में आप बंदनवार लगाएं तो बहुत ही शुभ परिणामों की प्राप्ति होती है।

चीनी सिक्‍के

फेंग शुई में चीनी सिक्कों को मुख्‍य द्वार पर लगाना बहुत ही शुभ माना जाता है। कहते हैं ऐसा करने से पॉजिटिव एनर्जी ची आकर्षित होती है। तीन चीनी सिक्‍के लाल रंग की डोरी में पिरोकर मुख्‍य द्वार के हैंडल में उस तरफ लगाए जो हिस्‍सा घर के अंदर की तरफ हो। ऐसा करने से आपके घर में धन का संचय बढ़ता है और लोगों के हाथ से फालतू खर्च रुकता है।

स्‍वास्तिक है सबसे शुभ

मुख्‍य द्वार पर लगाई जाने वाली चीजों में सबसे शुभ स्‍वास्तिक होता है। मुख्‍य द्वार के दोनों ओर लाल, पीले या फिर नीले रंग का स्‍वास्तिक बनाना चाहिए। या फिर आप चाहें तो बाजार से बने स्‍वास्तिक लाकर भी मुख्‍य द्वार के दोनों ओर लगा सकते हैं। मुख्‍य द्वार के दोनों ओर लाल स्‍वास्तिक लगाने से घर के वास्‍तु और दिशा दोष दूर होते हैं। वहीं मुख्‍य द्वार के ठीक ऊपर बीचोंबीच में नीला स्‍वास्तिक लगाने से घर के लोग बुरी नजर से दूर रहते हैं।

गणेशजी की प्रतिमा या तस्‍वीर

मुख्‍य द्वार पर गणेशजी को लगाने से पॉजिटिव एनर्जी आपके घर में प्रवेश करती है। लेकिन गणेशजी की प्रतिमा या तस्‍वीर लगाने से पहले कुछ नियमों को जानना जरूरी है। कहते हैं जिस तरफ गणेशजी का पेट रहता है उस तरफ संपन्‍नता रहती है और जिस तरफ पीठ रहती है उस तरफ दरिद्रता रहती है। इसलिए जब भी मुख्य द्वार पर गणेश जी लगाएं , उन्हें अन्दर की ओर लगाएं। बाहर की तरफ लगाने से आपके घर पर उल्‍टा असर पड़ता है और घर में दरिद्रता बढ़ने लगती है।