भाई के लिए कौन-से रंग की राखी है लकी
ज्योतिष के अनुसार घर के लक्ष्मी शुक्र को माना हुआ है और भाई मंगल का प्रतीक है। जबकि बहनें बुध ग्रह की कारक होती है। मंगल यानी भाई को लाल रंग की रक्षा सूत्र बांधने से पराक्रम, साहस और ऊर्जा बढ़ती है। वहीं, पीले रंग की राखी सम्मान, आशीर्वाद, सफलता प्रदान करती है। गेरुआ रंग सूर्य का कारक होता है। इस रंग की राखी बड़े भाई से पितातुल्य प्यार और आशीर्वाद के प्राप्ति के लिए बांधनी चाहिए।
भाभी के लिए कौन-से रंग की राखी होती है लकी
रक्षाबंधन के दिन भाभी को भी राखी बांधने का बहुत महत्व है। भाभी को घर की लक्ष्मी का रूप माना जाता है। ननद को अगर भाभी को राखी बांधकर अपना रिश्ता मजबूत करना हो, तो भाभी को चमकीली गुलाबी राखी बांधने से बुध और शुक्र का रिश्ता मजबूत होता है, जिससे आपको सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है।
राखी पर नहीं पड़ेगा भद्राकाल का प्रभाव
इस दिन सुबह 5 बजकर 32 मिनट पर भद्राकाल आरंभ हो जाएगा और 1 बजकर 31 मिनट तक भद्रा का साया रहने वाला है, लेकिन भद्राकाल का असर रक्षाबंधन पर नहीं पड़ेगा क्योंकि भद्राकाल इस समय पाताल लोक में निवास करेंगी, इसलिए आप धरतीलोक पर भद्रा का असर नहीं पड़ेगा। ऐसे में आप अपने भाई और भाभी के साथ किसी भी शुभ मुहूर्त पर राखी का त्योहार मना सकते हैं।
-डॉक्टर मधु प्रिया प्रसाद
(ज्योतिषाचार्य और वास्तु विशेषज्ञ)