Lucky Mobile Back Cover Wallpaper: चार गुणा तरक्की पाएंगे, मोबाइल के स्क्रीन पर लगाकर देखें ये वॉलपेपर

मॉर्डन जमाने में मोबाइल एक ऐसी चीज बन गई है, जो जीवन का अभिन्न हिस्सा बन चुका है। मोबाइल के बिना जीवन अधूरे सा लगता है और अब तो ज्यादातर काम बिना मोबाइल के पूरे नहीं हो पाते। इसलिए बच्चों से लेकर बड़े बुजुर्गों तक सभी के पास मोबाइल होता है। वास्तु के अनुसार, अगर मोबाइल के स्क्रीन पर इन वॉलपेपर को लगाएंगे तो जीवन में तरक्की के शुभ संयोग बनते जाएंगे। आइए जानते हैं मोबाइल या लैपटॉप की स्क्रीन पर कौन से वॉलपेपर लगाने चाहिए…

मेहनत के अनुसार मिलेगा फल

लगातार कार्य करने के बाद भी आपको मेहनत के अनुसार फल नहीं मिल रहा है तो सीढ़ियों पर चढ़ते हुए व्यक्ति का वॉलपेपर लगाना चाहिए। इस तरह के वॉलपेपर लगाने से आपको मेहनत के अनुसार फल मिलेगा और करियर में तरक्की के शुभ संयोग भी बनेंगे। साथ ही धन वृद्धि के शुभ संयोग भी बनते हैं।

मन में उथल पुथल होगी दूर

अगर आपके मन में उथल पुथल चल रही है और किसी कार्य में आपका मन नहीं लगता है तो मोबाइल या लैपटॉप पर आप अपने बारिश की बूंद या योग मुद्रा वाला वॉलपेपर लगाएं। ऐसा करने से आपका मन कार्यों को लेकर केंद्रित रहेगा और मन धर्म कर्म के कार्यों में लगेगा, जिससे मानसिक शांति भी मिलेगी।

तरक्की के बनेंगे शुभ योग

अगर आपके बने बनाए कार्य अटक जाते हैं या फिर आपकी तरक्की सही से नहीं हो पा रही है तो मोबाइल या लैपटॉप पर आप ब्लेसिंग बुद्धा का वॉलपेपर लगाना लाभकारी रहेगा। ऐसा करने से नौकरी व व्यापार में अच्छी उन्नति होगी और तरक्की के मार्ग प्रशस्त होंगे। साथ ही कार्यों में जो भी रुकावट आती है, वे सभी अड़चन दूर हो जाएगी।

शादी में आ रही रुकावट होगी दूर

अगर किसी व्यक्ति की शादी में कोई ना कोई रुकावट आती है या शादी पक्की होकर टूट जाती है तो मोबाइल या लैपटॉप पर गुलाब के फूल का वॉलपेपर लगाएं। गुलाब का संबंध शुक्र ग्रह से है और शुक्र ग्रह दांपत्य जीवन के कारक ग्रह हैं, जिससे शादी में आ रही रुकावट दूर होगी और शीघ्र शादी के शुभ योग भी बनने लगते हैं।