Laughing Buddha Benefits : आपके घर में है लाफिंग बुद्धा जानें इनके बारे में रोचक और लाभकारी बातें

महात्‍मा बुद्ध से था गहरा नाता

फेंगशुई के लकी चार्म लाफिंग बुद्धा महात्‍मा बुद्ध तो नहीं थे लेकिन उनका महात्‍मा के साथ गहरा संबंध था। जानकारी के अनुसार जापान में होतेई नाम के बुद्ध हुए। वह महात्‍मा बुद्ध के श‍िष्‍यों में से एक थे। कहा जाता है कि उन्‍हें महात्‍मा की ही शरण में आत्‍मज्ञान की प्राप्ति हुई। लेकिन यह अजब बात हुई कि आत्‍मज्ञान मिलने के बाद से ही होतेई का हंसना शुरू हो गया।

खो जाते थे लोग उन्‍हें यूं देखकर

कहा जाता है कि आत्‍मज्ञान की प्राप्ति होने के बाद ज्ञान के प्रसार के लिए होतेई जगह-जगह घूमते रहे। वह एक गांव से दूसरे गांव जाते और लोगों को खूब हंसाते। बड़ी से बड़ी परेशानियों को हंसते हुए सुलझा देते। इससे वहां उपस्थित लोग भी हंसते रहते। स्थिति यह थी कि कई बार तो लोग जब होतई को देखते तो बस देखते ही रह जाते। इसकी वजह थी होतेई की मुस्‍कुराहट और हंसना। कहते हैं कि उनकी हंसी इतनी उम्‍दा थी कि लोग उन्‍हें देखकर बड़ी से बड़ी परेशानी भूलकर बस उन्‍हीं में खो जाते थे।

वास्‍तुशास्‍त्र : मनी प्‍लांट लगाते समय रखें दिशा का खास ख्‍याल, हो जाएंगे मालामाल

ऐसे प्रसिद्ध हो गए पूरे जापान में

लोगों को आत्‍मज्ञान से रूबरू कराने की कड़ी में होतई पूरे जापान में एक जगह से दूसरी जगह व‍िचरण कर रहे थे। चूंकि वह हर वक्‍त हंसते-मुस्‍कुराते रहते थे तो धीरे-धीरे लोगों ने उन्‍हें लाफिंग बुद्धा के नाम से पुकारना शुरू कर दिया। यूं तो वह कोई प्रवचन नहीं देते थे, लेकिन उनके हंसने भर से ही लोगों की परेशानियां दूर हो जाती थीं। यही वजह है कि लोग उनका बेसब्री से इंतजार करते थे।

वास्‍तु : कुर्सी करेगी कमाल, बदल देगी आपका भाग्‍य

तो ये थी वजह होतई के हंसने की

फेंगशुई के लकी चार्म लाफिंग बुद्धा से एक बार एक अनुयायी ने कहा कि वह आत्‍मसाक्षात्‍कार करना चाहता है। कैसे करे? इस पर होतेई ने कहा कि क्‍यों व्‍यर्थ की बातों पर रोना। सृष्टि में देखों प्रकृति हमेशा हंसती-मुस्‍कुराती रहती है। चांद-तारे, फूल-पत्तियां, हवाएं-बादल सब हंसते हैं। तो आख‍िर मनुष्‍य हर समय ऐसे ही खुश नहीं रह सकता क्‍या? उन्‍होंने कहा कि ईश्‍वर ने जो कुछ भी दिया है उसका धन्‍यवाद कहते हुए हमेशा खुश रहने का प्रयास करें। जीवन में किसी भी बात की कोई तकलीफ नहीं होगी।

वास्‍तु : खुशियों से भर देंगी आपका घर, मिट्टी के ये 4 चीजें

होतेई ने समझाया बिन कारण हंसना

धीरे-धीरे होतेई ने पूरे जापान में लोगों को मुसीबत में भी हंसना-मुस्‍कुराना सिखा दिया। कहा जाता है कि उन्‍होंने पूरे जापान को हंसाया। साथ ही यह भी सिखाया कि कैसे किसी भी पर‍िस्थिति में हंसा जा सकता है। कहते हैं कि यही उनका उद्देश्‍य था और यही उनकी समाध‍ि थी। शांति के मार्ग पर लोगों को चलाने का होतेई का यह भाव अत्‍यंत पसंद किया गया। लोगों ने इसे तरह फॉलो किया कि उनके न रहने पर भी लोग उन्‍हें मूर्ति के रूप में बतौर लकी चार्म रखने लगे। यही परंपरा आज भी चली आ रही है।

अगर आपमें भी हैं ये आदतें तो वक्‍त रहते बदल दें, हो सकते हैं कंगाल

लाफिंग बुद्धा रखने के फायदे

फेंगशुई के मुताबिक लाफिंग बुद्धा को सही दिशा में रखा जाए तो यह आपके जीवन में तमाम खुशियां लेकर आता है। विरोधियों को भी परास्‍त करता है। साथ ही आपके जीवन में सुख-समृद्धि का वास होता है। यही नहीं अगर इसे पूर्व द‍िशा में रखा जाए तो इससे परिवार में खुशियां आती हैं। प्रेम और समृद्धि में भी इजाफा होता है। धन लाभ में वृद्धि ही वृद्धि होती है। नौकरी-व्‍यापार में भी लाभ होता है।

वास्‍तु : सही दिशा में न हो आईना तो बिखर सकते हैं रिश्‍ते