Diwali 2022 Vastu Tips: दिवाली पर वास्तु अनुसार ऐसे करें अपने घर को तैयार, माता लक्ष्मी की बरसेगी कृपा

Diwali 2022: दीपावली इस बार 24 अक्‍टूबर को है, इसलिए अधिकांश घरों में घर को सजाने का काम शुरू हो गया है। कहीं लोग घर का पेंट करवा रहे हैं तो कोई इस वक्‍त पर्दे बदलने का काम कर रहा है। तो कहीं लोग नया फर्नीचर खरीद रहे हैं। घर को सजाने और संवारने में वास्‍तु के नियमों का ध्‍यान रखना बहुत ही जरूरी है। ऐसी मान्‍यता है कि दीपावली पर वास्‍तु के नियमों को ध्‍यान में रखते हुए घर को तैयार किया जाता है तो ऐसे में घर में मां लक्ष्‍मी का प्रवेश होता है और उनकी कृपा से सुख संपत्ति और खुशियों में वृद्धि होती है। आइए जानते हैं क्‍या हैं वास्‍तु के ये टिप्‍स।

मंगल आ रहे हैं मिथुन राशि में, पैसे और सेहत का रखें ध्यान, ये राशियां रहें सावधान

दीपावली पर मुख्‍य द्वार को ऐसे करें तैयार

दीपावली पर सफाई के दौरान मुख्‍य द्वार की अच्‍छे से साफ सफाई करवाएं। अगर मुख्‍य द्वार पर दरवाजा आवाज करता है तो उसे सही करवा लें। दरवाजे में से किसी प्रकार का आवाज आना अशुभ माना जाता है। मुख्‍य द्वार पर चांदी का स्‍वास्तिक लगाएं और प्रवेश द्वार पर लक्ष्‍मीजी के चिह्न लगाएं। दरवाजे को सजाने के लिए आम के पत्‍ते के बना बंदनबार लगाएं। ऐसा करने से मां लक्ष्‍मी का प्रवेश आपके घर में होगा।

Karwa Chauth 2022 Pujan Samagiri List: करवा चौथ व्रत के लिए बेहद जरूरी हैं ये चीजें, एक दिन पहले ही खरीद कर ले आएं
ईशान कोण को साफ रखें

दीपावली से पहले ईशान कोण की ठीक से साफ-सफाई कर लें। ध्यान रखें कि ईशान कोण देव स्‍थान होता है, इसलिए इस स्‍थान का साफ-सुथरा और खाली होना बहुत जरूरी होता है। ईशान कोण में कोई भी फालतू सामान न रखें। ऐसा करने से मां लक्ष्‍मी नाराज हो जाती हैं और आपके घर से बिना आशीर्वाद के लौट जाती हैं।

घर का ब्रह्म स्‍थान

ईशान कोण के बाद घर का सबसे अहम हिस्‍सा होता है ब्रह्म स्‍थान। ब्रह्म स्‍थान हर घर के बीचोंबीच का हिस्‍सा होता है। इस स्‍थान का खुला होना, साफ-सुथरा होना और खाली होना सबसे जरूरी होता है। इस स्‍थान को ठीक से साफ कर लें और यदि यहां कोई भारी फर्नीचर रखा है तो उसे हटा दें और कोई बिना प्रयोग का सामान यहां न रखें।

Kartik Maas 2022 Date, कार्तिक मास की तिथि महत्व और नियम जानें, कार्तिक में ऐसे बढ़ाएं सेहत और समृद्धि
दीपावली से पहले इन वस्‍तुओं को हटा दें

दीपावली से पहले उन वस्‍तुओं को घर से हटा दें जो कि लंबे समय से घर में प्रयोग में न आई हों। पुराने खराब हो चुके फूल, पुराना पड़ा कबाड़ का सामान, अखबार की रद्दी, टूटे शीशे और खराब जूते चप्‍प्‍ल। ये सभी चीजें दीपावली से पहले घर से हटा देनी चाहिए। ऐसा माना जाता है कि पुरानी पड़ी कबाड़ चीजों से एक प्रकार की नेगेटिव एनर्जी उत्‍पन्‍न होती हैं और ये धन आगमन के रास्‍ते में बाधा उत्‍पन्‍न करती हैं। इसलिए इन्‍हें दीवाली की सफाई में हटा देना ही उचित है।