नमक
वास्तु के अनुसार नमक में वह शक्ति होती है जो नकारात्मक ऊर्जा को अपने अंदर खींच लेता है। आप रोजाना पोंछे के पानी के नमक डलवाकर पोंछा लगवाना शुरू कर दें। इसके अलावा बाथरूम के किसी कोने में भी आप एक कांच के पात्र में नमक भरकर रख सकते हैं। ऐसा करने से आपके घर की सारी नकारात्मक ऊर्जा खत्म हो जाएगी।
दिल से जुड़ी खास बातें बताती है यह रेखा, आप भी देख लीजिए कैसी रहेगी आपकी लव लाइफ
कपूर
आप रोजाना सुबह की पूजा के बाद एक कटोरी में थोड़ा सा कपूर लेकर पूरे घर में इसका धुआं कर सकते हैं। ऐसा करने से आपके घर के विषाणु तो नष्ट होते ही हैं और साथ ही सारी नेगेटिव एनर्जी भी समाप्त हो जाती है।
ताली बजाएं
हिंदू धर्म में पूजा और आरती के वक्त ताली बजाने की परंपरा काफी पुरानी है। आप भी अपने घर में ताली बजाने का कार्य रोजाना सुबह और शाम की पूजा में शुरू कर दें। ताली बजाने से न सिर्फ आपका रक्त संचार दुरुस्त होता है बल्कि घर के कोने-कोने से नेगटिव एनर्जी जाती रहती है।
घर के खिड़की-दरवाजों से जुड़े वास्तु के ये नियम जानते हैं आप, नहीं होनी चाहिए ये कमियां
तुलसी का पौधा
तुलसी ही एकमात्र ऐसा पौधा होता है जो सबसे ज्यादा ऑक्सीजन देता है। इसलिए तुलसी का स्थान हर घर में होता है। इससे न सिर्फ आपके घर का वातावरण शुद्ध होता है बल्कि यह भगवान विष्णु को भी अतिप्रिय होने के कारण घर में सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ावा देती है।
फूलों का गुलदस्ता
आप अपने घर में कहीं न कहीं ताजे और सुगंधित फूलों को स्थान जरूर दें। फूलों की खुशबू आपके मन को खुश करने के साथ-साथ आस-पास के माहौल को भी पॉजिटिव एनर्जी से भर देती है। एक अच्छे से कांच के फूलदान में रोजाना ताजे सुगंधित फूल लाकर लगाएं और इन्हें बदलते भी रहें।
कैंची, झाड़ू और पायदान, घर की ये मामूली सी दिखने वाली वस्तुएं, आपकी किस्मत पर डालती हैं बड़ा असर, जानें कैसे
क्या आप भी पड़ रहे हैं बार-बार बीमार, कहीं ग्रहों के ये दोष तो नहीं हैं जिम्मेदार?
दान पुण्य के ये कार्य आपको बना सकते हैं कंगाल, जान लें लाल किताब के ये जरूरी नियम