वास्तु के हिसाब से यहां ना रखें घर का सामान, होगा धन का नुकसान

ना हों इस तरह के पेड़

वास्तु के अनुसार, दूध वाले पौधे जैसे- आकंडे और बरगद का पौधा आदि। इस तरह के पौधों को घर में नहीं रखना चाहिए। इससे वास्तु दोष होता है, साथ ही ये पौधे आपके स्वास्थ्य पर भी नकारात्मक प्रभाव डालते हैं। घर में हमेशा तुलसी का पौधा जरूर रखना चाहिए और रोज सुबह-शाम उसकी पूजा करनी चाहिए।

दूर होती है नकारात्मक ऊर्जा

घर के किसी हिस्से में अगर वास्तु दोष है तो वहां हर रोज सुबह-शाम शंख बजाना चाहिए। शंख की ध्वनि से वायु शुद्ध और उर्जावान होती है। साथ ही लक्ष्मीजी का वास भी होता है। अगर घर में शंख नहीं है तो आप मंदिर में बजने वाली घंटी भी बजा सकते हैं। इससे नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है।

इस दिशा में रखें झाड़ू-पोछा

झाड़ू-पोछा को हमेशा घर के दक्षिण दिशा में रखना चाहिए। साथ ही सप्ताह में एक दिन पानी में नमक डालकर पोंछा लगाना चाहिए। झाड़ू-पोछा को कभी भी सीढ़ियों के नीचे नहीं रखना चाहिए और ना ही कभी भी पैर लगाना चाहिए। इससे लक्ष्मीजी नाराज होती हैं।

तिजोरी में ना रखें ये चीज

वास्तु विज्ञान के अनुसार, तिजोरी के ऊपरी वाले हिस्से में और सबसे ऊपर कोई भी सामान या पैसा नहीं रखना चाहिए। तिजोरी में पैसे मध्यम वाले हिस्से से रखना शुरू करें। साथ ही ध्यान दें कि तिजोरी में मुकदमे और वाद-विवाद से संबंधित कोई भी डॉक्यूमेंट्स ना रखें।

इस दिशा में ना हो पानी का टैंक

घर के आग्नेय कोण को हमेशा सही रखना चाहिए। इस दिशा में पानी से संबंधित कोई भी चीज जैसे टैंक ना रखें। साथ ही ध्यान रखें कि इस स्थान पर पानी की निकासी तो नहीं है। दक्षिण और पूर्व के मध्य का कोणीय स्थान आग्नेय कोण के नाम से जाना जाता है। यह स्थान देवता का प्रमुख स्थान है।

इस तरह का रखें दर्पण

घर में कभी भी टूटा हुआ दर्पण नहीं रखना चाहिए और ध्यान दें कि दो दर्पण एक-दूसरे के आमने-सामने ना हों। इससे धन का नुकसान होता है। घर में कभी भी गोल आकृति का दर्पण रखना शुभ नहीं माना जाता है, हमेशा आयातकार या वर्गाकार का दर्पण ही रखें।

पूजन स्थल में ना रखें इनका चित्र

घर के पूजन स्थल के ऊपर कोई भी सामान नहीं रखना चाहिए। पूजन कक्ष हमेशा पूर्व या उत्तर दिशा में होना चाहिए। हमेशा ध्यान रखें कि पूजन स्थल पर सुबह-शाम दीपक जले, इससे आपको लाभ मिलता है। साथ ही कभी भी मृत सदस्यों के चित्र भी पूजन स्थल पर नहीं रखना चाहिए।