वास्‍तुशास्‍त्र : मनी प्‍लांट लगाते समय रखें दिशा का खास ख्‍याल, हो जाएंगे मालामाल

वास्‍तुशास्‍त्र: मनी प्‍लांट लगाने के न‍ियम

मनी प्‍लांट को लगाने का आशय ही यह होता है कि व्‍यक्ति सुख-संपन्‍नता चाहता है। लेकिन कई बार ऐसा भी होता है कि मनी प्‍लांट लगाने के बाद खर्चे बढ़ते ही जाते हैं। तमाम तरह के आर्थिक नुकसान होने लगते हैं। क्‍या आप जानते हैं कि ऐसा क्‍यों होने लगता है? दरअसल वास्‍तुशास्‍त्र में मनी प्‍लांट को लेकर कुछ खास टिप्‍स बताए गए हैं। मान्‍यता है कि इन्‍हें फॉलो करने से धन और सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है। आइए जानते हैं…

मनी प्‍लांट इस दिशा में ही रखें

वास्‍तु के अनुसार जब कभी भी मनी प्‍लांट लगाना हो तो उसकी प्‍लेसिंग ठीक से करें। ध्‍यान रखें कि मनी प्‍लांट को हमेशा आग्‍नेय दिशा यानी कि दक्षिण-पूर्व में ही लगाना चाहिए। इसके पीछे कारण यह है कि इस दिशा के देवता श्रीगणेशजी है, जो सभी विघ्‍नों के नाशक हैं। यह सबसे शुभ दिशा मानी जाती है। इस दिशा में रखने से कभी भी धन की कमी नहीं होगी। साथ ही घर में सुख-समृद्धि आएगी।

वास्‍तु के मुताबिक इस दिशा में रखा हो कूड़ेदान तो इन लोगों को हो सकता है भारी नुकसान

गलती से भी इस दिशा में न रखें

वास्‍तु में जिस तरह मनी प्‍लांट को रखने की सही दिशा आग्‍नेय बताई गयी है। वैसे ही ईशान द‍िशा यानी कि उत्‍तर-पूर्व में इसे रखने की मनाही है। कहा जाता है कि इस दिशा में मनीप्लांट रखने से आपको भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। यह आर्थिक और समाजिक दोनों ही हो सकता है। ध्‍यान रखें इस दिशा में मनी प्लांट रखने पर आपको धनहानि के साथ-साथ रिश्तों में भी तकलीफें झेलनी पड़ सकती हैं।

कर्ज में डूबे हैं तो वास्‍तु के इन उपायों को आजमाएं, जल्‍द होंगे मालामाल, दूर हो जाएगा सारा कर्ज

मनी प्‍लांट यहां तो हरगिज न लगाएं

मनी प्‍लांट को लेकर वास्‍तुशास्‍त्र में बताया गया है कि इसे कभी भी घर के बाहर न रखें। हमेशा अंदर ही रखना चाहिए। साथ ही कोशिश करें कि इसे ऐसी जगह रखें, जहां दूसरों की सीधी नजर इसपर न पड़े। इसका कारण यह है कि कुछ लोगों की नजरें काफी खराब होती हैं। इससे कई बार मनी प्‍लांट सूखने लगता है या फिर बढ़ता ही नहीं। इसलिए इसे घर के अंदर ही लगाएं।

वास्‍तु के अनुसार इन 8 चीजों को मुख्‍य द्वार पर लगाने से दूर होता है आर्थिक संकट

ऐसी पत्तियां हों तो आती है सुख-समृद्धि में बाधा

मनी प्‍लांट की पत्तियां अगर सूखने लगें तो उसे तुरंत ही हटा दें। ध्‍यान रखें कि मनी प्‍लांट की पत्तियां कभी जमीन को न छुएं। यदि ऐसा हो तो उसे किसी का सहारा देखकर ऊपर की ओर चढ़ाएं। ताकि आपको धन हान‍ि न हो। कहा जाता है जमीन छूती पत्तियों से सुख-समृद्धि में तो रुकावट आती ही है साथ ही यह सफलता में भी बाधक है।

जीवन में सुख और समृद्धि के लिए अपनाकर देखें ये फेंगशुई टिप्‍स