वास्तुशास्त्र का यह दोष बेहद अशुभ, घर के मुखिया को बना देता है अल्पायु

विपत्तियों से मिलेगा छुटकारा

घर में कभी दक्षिण दिशा के मुख्य द्वार वाला भवन नहीं लेना चाहिए और यदि लें भी तो भवन के बाहर मुख्य द्वार के ऊपर पंचमुखी हनुमान की प्रतिमा स्थापित करें। इससे भवन का दोष समाप्त हो जाएगा। विपत्तियों से छुटकारा मिलेगा। पश्चिम, पूर्व और उत्तर दिशा मुख वाले भवन को प्राथमिकता दें।

वास्तु टिप्स: जीवन के लिए कितनी जरूरी है सूर्य की रोशनी और कैसा है इसका प्रभाव

घर के मुखिया पर संकट

ध्यान रखें कि भवन के सामने कोई भारी वृक्ष नहीं होना चाहिए अन्यथा घर के मुखिया की युवावस्था में अकस्मात मृत्यु होने की आशंका रहती है। पीपल और बरगद के वृक्ष कष्ट नहीं देते लेकिन घर के सामने बाधा उत्पन्न कर सकते हैं, इसे वास्तु वेध कहते हैं। घर के पास किसी वृक्ष की छाया अगर भवन पर पड़े तो उस पेड़ को प्रतिदिन जल से सींचना चाहिए।

पौधे लाते हैं खुशहाली

घर में कभी अनार का पेड़ नहीं लगाना चाहिए और न ही कांटे वाले पौधे लगाने चाहिए वरना आपके दुश्मनों की संख्या बिना किसी वजह के बढ़ सकती है। घर के ब्रह्म स्थान पर सदैव तुलसी का पौधा लगाएं और नित्य उसकी पूजा करें और जोत जलाएं।
घर के बाहर और ऊपर बड़े पत्ते वाले पौधे रखें, खुशहाली आएगी।

न लगाएं ऐसे चित्र

घर में गणेश जी की प्रतिमा ऐसे रखें कि उनका मुख घर के अंदर औj उनकी पीठ घर के बाहर की ओर हो। घर में कभी खून वाले, युद्ध वाले संहारक देवी देवता की तस्वीर व रक्तपात वाले और उग्र रूप धारण किए हुए चित्र नहीं लगाने चाहिए। हमेशा शांत भाव, प्रसन्न मुद्रा वाले और स्थिर चित्र तस्वीर ही लगाएं। इससे घर में शांति बनी रहेगी।

इन तस्वीरों को लगाकर बेडरूम में बढ़ा सकते हैं प्यार का अहसास

दीवारों का रंग हो ऐसा

घर की दीवारों पर लाल रंग नहीं लगाना चाहिए। लाल रंग उग्रता और रक्त का प्रतीक है। घर हल्के रंगों का प्रयोग करना चाहिए जैसे नीला,पीला और क्रीम। ऐसे रंग दीवारों के लिए शुभ माने जाते हैं।

मछलियां को खिलाएं भोजन

घर में कोई समस्या ज्यादा परेशान कर रही हो तो फिश बॉक्स अक्वेरियम का प्रयोग करें। प्रतिदिन मछलियों को भोजन दें। घर की छत पर कभी भी उल्टे मटके और बर्तन आदि नहीं रखने चाहिए।

इस दिशा का रखें ध्यान

घर में सीढ़ियों के नीचे कोई निर्माण न करें और न कोई सामान उस ओर रखें। पानी का स्रोत हमेशा उत्तर दिशा में रखें। रसोई में कभी भी सिंक और गैस सिलेंडर एक साथ न रखें। घर में मंदिर हमेशा पूर्व, उत्तर या उत्तर पूर्व दिशा में ही स्थापित करें।

फेंगशुई के अनुसार अक्वेरियम में इसलिए रखनी चाहिए 8 मछलियां