रानी के बुलावे पर भी ब्राह्मण ने किया भोज करने से इनकार, हैरान कर देगी वजह

बात उस समय की है, जब बंगाल में जमींदार परिवार की रानी रासमणि ने दक्षिणेश्वर काली मंदिर की स्थापना की थी। कहते हैं, रानी मछुआरे के परिवार से ताल्लुक रखती थीं, इसलिए वहां के ब्राह्मणों ने पूजा कराने से इनकार कर दिया। अंत में रामकृष्ण परमहंस के बड़े भाई रामकुमार ने वहां पूजा करना स्वीकार किया। उनके साथ छोटे भाई गदाधर (रामकृष्ण) और भांजे हृदयराम मुखोपाध्याय भी वहां पहुंचे। जिस दिन मंदिर में काली मां की मूर्ति की स्थापना हुई, उस दिन बड़ा आयोजन रखा गया था। तरह-तरह के व्यंजनों का इंतजाम था। दूर-दूर से आकर लोगों ने स्वादिष्ट भोजन का आनंद लिया।

पूजा समाप्त होने पर रानी ने पुजारी रामकुमार को भोजन के लिए बुलावा भेजा। वह छोटे भाई गदाधर को तलाशने लगे। भांजे हृदय ने भी सभी जगह उन्हें तलाशा। जब वह कहीं नजर नहीं आए तो रामकुमार चिंतित हो उठे। भांजे को साथ लेकर वह गदाधर को तलाशने निकल पड़े। भटकते-भटकते वे गंगा की तरफ गए। सुनसान जगह होने के चलते उधर कोई नहीं जाता था। दूर से ही गदाई के गाने की आवाज सुनकर दोनों चौंक उठे। नजदीक जाकर देखा तो गदाधर भाव-विभोर होकर काली मां का भजन गा रहे थे। भजन पूरा होने तक रानी रासमणि भी वहां पहुंच गईं।

जगन्नाथ रथ यात्रा की तारीख और महत्वपूर्ण जानकारी

भजन समाप्त होने पर रामकुमार ने कहा, ‘गदाई! मैंने तुम्हें कहां-कहां नहीं तलाशा, तुम यहां बैठे हो। चलो भोजन कर लो।’ गदाई ने जवाब दिया, ‘नहीं। वहां का भोजन खाने लायक नहीं है।’ इतने लोग खा रहे हैं और व्यंजनों की प्रशंसा करते हुए जा रहे हैं सो? ‘उस भोजन में अहंकार की बू आ रही थी, सो मुझसे नहीं खाया गया।’ भोजन में अहंकार कैसे? ‘खिलाने वाले खिलाए जा रहे थे और बड़े ही घमंड से भोजन की तारीफ किए जा रहे थे। जहां भाव नहीं हो, वहां भोजन नहीं करना चाहिए।’

संकलन : दिलीप लाल