रंग बरसे लाल गुलाल,
हो गुलाल,
वृषभानलली के मन्दिर में,
सब हो गए लालों लाल, राधा रानी के मन्दिर में ॥भीगे चुनरी चोली दामन,
मुख हो गए लाल गुलाल,
हो गुलाल,
वृषभानलली ॥
हो गुलाल,
वृषभानलली के मन्दिर में,
सब हो गए लालों लाल, राधा रानी के मन्दिर में ॥भीगे चुनरी चोली दामन,
मुख हो गए लाल गुलाल,
हो गुलाल,
वृषभानलली ॥
सुन सुन कर साजों की सरगम,
सब नाचें बजाकर ताल,
हो ताल,
वृषभानलली ॥
राधा रूप छटा मन मोहिनी,
कर दरस हो मनवा निहाल,
निहाल,
वृषभानलली ॥
मन ‘मधुप’ डूबा रंग रस में,
सब बोलें जय जयकार,
जयकार,
वृषभानलली ॥