ये पौधे दूर कर देते हैं लाइफ की सारी टेंशन, मनचाही मुरादें भी करते हैं पूरी

ये पौधे करेंगे टेंशन को छू-मंतर

अगर आपकी लाइफ में गाहे-बगाहे टेंशन लगी ही रहती है। यानी कि एक से राहत मिले तो दूसरी सामने खड़ी। ऐसे में आप यकीनन कभी ग्रह शांति के उपाय ढ़ूढते होंगे। या फिर किसी ज्‍योतिषीय सलाह को अपनाते होंगे। लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि इन सबसे परे अगर आप कुछ पौधे लगा लें तो ये सारी टेंशन पल भर में छू मंतर हो कर सकते हैं। साथ ही ये आपकी व‍िशेज भी पूरी करते हैं। आइए जानते हैं…

इस पौधे को मिला है वरदान

तुलसी की ही तरह हल्‍दी के पौधे को भी वरदान प्राप्‍त है। बता दें कि इसे एक चमत्‍कारी पौधे के रूप में भी जाना जाता है। यह सेहत के लिए जितना फायदेमंद है उतना ही धार्मिक रूप से भी महत्‍वपूर्ण है। हल्‍दी का पौधा लगाने से व्‍यक्ति का बृहस्‍पति ग्रह मजबूत होता है। शादी में आ रही बाधाएं अपने आप ही दूर होने लगती है। इसके अलावा जहां भी हल्‍दी का पौधा लगाया जाता है उस स्‍थान पर कभी भी नकारात्‍मक ऊर्जा का वास नहीं होता। वहीं हल्‍दी की माला से अगर किसी भी मंत्र का जप पूरी श्रद्धा से किया जाए तो जातक को गणेश जी की कृपा से विलक्षण बुद्धि की प्राप्‍त‍ि हो सकती है। लेकिन ख्‍याल रहे कि कभी भी हल्‍दी की पूजा करते समय मन में किसी के भी प्रति बुरे ख्‍याल या भावना नहीं होनी चाहिए।

वास्‍तु के अनुसार इन चीजों को मुख्‍य द्वार पर लगाने से दूर होता है आर्थिक संकट

यह पौधा द‍िलाएगा हर ग्रह दोष से मुक्ति

वास्‍तु शास्‍त्र कहता है कि अगर आप तमाम तरह के ग्रह दोष से प्रभावित हैं तो आप घर के अंदर अनार का पौधा लगाएं। लेकिन ध्‍यान रखें कि इसे घर के अंदर लगा रहे हों तो सदैव ईशान कोण और बाहर लगा रहे हों तो आग्‍नेय द‍िशा में लगाएं। इससे घर- पर‍िवार में सुख-समृद्धि का वास होता है। इसके अलावा बुरी नजर से भी रक्षा होती है। वहीं अगर प्रत्‍येक सोमवार को श‍िव जी को अनार के फूल शहद में डुबोकर अर्पित किए जाएं तो इससे बड़ी से बड़ी परेशानी से राहत मिल जाती है। साथ ही मनमांगी मुराद पूरी होती है।

जीवन में सुख और समृद्धि के लिए अपनाकर देखें ये फेंगशुई टिप्‍स

इस पौधे से दूर होती है घर की नकारात्‍मकता

फेंगशुई में कहा जाता है कि घर में बांस का पौधा जरूर लगाना चाहिए। यह अत्‍यंत शुभदायक होता है। कहा जाता है कि इसे लगाने से दुर्भाग्‍य दूर होता है। नकारात्‍मक शक्तियों का भी नास होता है। इसके अलावा यश, कीर्ति, आरोग्‍य और सौभाग्‍य में वृद्धि होती है। अनार का पौधा धन प्राप्ति में भी सहायक साबित होता है। प्रेम संबंधों में भी प्रगाढ़ता लेकर आता है। कहा जाता है कि इसे जिस भी स्‍थान पर लगाया जाता है। वहां रहने वाले सभी लोगों के जीवन में खुशियों का संचार करता है।

सुबह उठते ही करें ये काम, नहीं होगी जीवन में कभी भी धन की कमी

मंगल दोष से राहत दिलाता है यह पौधा

ज्‍योतिष शास्त्र में भी कई ऐसे पौधों का जिक्र मिलता है जिन्‍हें लगाने से जीवन की कई सारी परेशानियों का नाश होता है। ऐसा ही एक पौधा है गुड़हल। कहा जाता है कि यदि कुंडली में मंगल दोष हो तो जातक को घर में गुड़हल का पौधा लगाना चाहिए। इससे मंगल ग्रह के प्रभाव से उत्‍पन्‍न होने वाली समस्‍याओं का अंत होता है। कोई व्‍यक्ति अगर कानूनी व‍िवाद झेल रहा हो उसे गुड़हल का पौधा जरूर लगाना चाहिए। इससे राहत मिलती है। लेकिन ध्‍यान रखें जब भी इस पौधे को रोपें तो इसका अच्‍छे से रख-रखाव करें। साथ ही प्रार्थना करें कि यह आपके जीवन में आने वाली सभी समस्‍याओं को दूर करे।

इस दिन पूजा करने से आती है दरिद्रता, जानें क्‍या है कारण