माँ की दुआ बड़ी है: भजन (Maa Ki Dua Badi Hai)

लाख बार गिर कर मैं,
हर बार उठा हूँ,
जब भी संकट आया,
तेरा नाम जपा हूँ,
कैसे कहूं मैं चला अकेला,
पग पग साथ चली है,
ममता के आंचल में हूं पला,
तेरी करुणा बड़ी है,
आज हूँ मैं जो कुछ भी,
माँ की दुआ बड़ी है,
भगवान ना देखा मैंने,
भगवान मेरी वही है,
भगवान ना देखा मैंने,
भगवान मेरी वही है ॥हर संकट को हरने को,
माँ का आंचल काफी है,
काली कमला कल्याणी,
दूजा ना कोई साथी है,
काबिल मुझे बनाने को,
वो हर पल साथ खड़ी है,
गिरता देख उठाने को वो,
तूफानों से लड़ी है,
आज मैं जो कुछ भी,
मां की दुआ बडी है,
भगवान ना देखा मैंने,
भगवान मेरी वही है ॥

मेरी मान है माँ मेरी जान है माँ,
तू ही मेरी भगवान है माँ,
स्वर्ग तेरे चरणों में,
सेवा का वरदान है माँ,
‘मोहित’ के जीवन में मैया,
अंबे सबसे बड़ी है,
सदा रहूं आंचल की छाव,
माँ तू ही कृपामई है,
आज हूँ मैं जो कुछ भी,
मां की दुआ बडी है,
भगवान ना देखा मैंने,
भगवान मेरी वही है,
भगवान ना देखा मैंने,
भगवान मेरी वही है ॥
BhaktiBharat Lyrics

लाख बार गिर कर मैं,
हर बार उठा हूँ,
जब भी संकट आया,
तेरा नाम जपा हूँ,
कैसे कहूं मैं चला अकेला,
पग पग साथ चली है,
ममता के आंचल में हूं पला,
तेरी करुणा बड़ी है,
आज हूँ मैं जो कुछ भी,
माँ की दुआ बड़ी है,
भगवान ना देखा मैंने,
भगवान मेरी वही है,
भगवान ना देखा मैंने,
भगवान मेरी वही है ॥