भजन: हरि जी! मेरी लागी लगन मत तोडना.. (Hari Ji Meri Lagi Lagan Mat Todna)

हरि जी! मेरी लागी लगन मत तोडना,
लाला* जी! मेरी लागी लगन मत तोडना,
गोपाला! मेरी लागी लगन मत तोडना,
लागी लगन मत तोडना,
प्यारे लागी लगन मत तोडना ॥खेती बोआई मैंने तेरे नाम की, ..[x2]
मेरे भरोसे मत छोडना,
॥ हरि जी मेरी लागी लगन…॥

जल है गहरा नाव पुरानी, ..[x2]
बीच भवर मत छोडना,
॥ हरि जी मेरी लागी लगन…॥

तू ही मेरा सेठ है तू ही साहूकार है, ..[x2]
ब्याज पे ब्याज मत जोड़ना,
॥ हरि जी मेरी लागी लगन…॥

हरि जी! मेरी लागी लगन मत तोडना,
लागी लगन मत तोडना,
प्यारे लागी लगन मत तोडना ॥

* लाला: इस भजन के अन्य धुन में हरि की जगह कहीं-कहीं लाला शब्द का प्रयोग किया गया है।