बांटे सबको प्यार बालाजी ॥दोहा – सबको ही खुशियां मिलती है,
ऐसी बाबा की भक्ति है,
सबके ही दुखडो को मिटाती,
ऐसी बाबा की शक्ति है ॥
ऐसी बाबा की भक्ति है,
सबके ही दुखडो को मिटाती,
ऐसी बाबा की शक्ति है ॥
बांटे सबको प्यार बालाजी,
करते सभी पे उपकार बालाजी,
बाँटे सबको प्यार बालाजी ॥
राम नाम के मोती बांटे,
राम नाम के मोती बांटे,
राम के आज्ञाकार बालाजी,
बाँटे सबको प्यार बालाजी ॥
इस कलयुग में राज है इनका,
इस कलयुग में राज है इनका,
करते धरम का प्रचार बालाजी,
बाँटे सबको प्यार बालाजी ॥
इनके दर जो अर्जी लगाते,
इनके दर जो अर्जी लगाते,
उनके तो भरे भंडार बालाजी,
बाँटे सबको प्यार बालाजी ॥
‘रामकुंवर’ है तेरा पुजारी,
‘रामकुंवर’ है तेरा पुजारी,
कर दो मेरा भी बेडा पार बालाजी,
बाँटे सबको प्यार बालाजी ॥
बाँटे सबको प्यार बालाजी,
करते सभी पे उपकार बालाजी,
बाँटे सबको प्यार बालाजी ॥