बता तेरे मुख को कौन खोलता है,
तू बोलता है या तेरा मोह बोलता है,
बता तेरे मुख को कौन खोलता है,ये मैं मैं की आवाज आती कहा से,
कौन है वाहा वाणी आती यहाँ से,
कुछ तो बता अगर तुझको पता है,
तू बोलता है या तेरा मोह बोलता है,
बता तेरे मुख को कौन खोलता है,
तू बोलता है या तेरा मोह बोलता है,
बता तेरे मुख को कौन खोलता है,ये मैं मैं की आवाज आती कहा से,
कौन है वाहा वाणी आती यहाँ से,
कुछ तो बता अगर तुझको पता है,
तू बोलता है या तेरा मोह बोलता है,
बता तेरे मुख को कौन खोलता है,
कांटे तराजू जो हाथो में तेरे,
सोच समज कर उत्तर दे रे,
हाथ तोल ते है या तू तोलता है,
तू बोलता है या तेरा मोह बोलता है,
बता तेरे मुख को कौन खोलता है,
पहले तुम खुद हो या पैर है तुम्हारे,
सूज बूझ कर के हम को समझाइये प्यारे ,
पैर डोल ते है या तू डोलता है ,
तू बोलता है या तेरा मोह बोलता है,
बता तेरे मुख को कौन खोलता है,