बजा कर राम का डंका, जला दो फिर से लंका: भजन (Baja Kar Ram Ka Danka Jala Do Fir Se Lanka)

राम सिया के काज सँवारे बजरंगी,
तेरी जय जग करता है,
जलाई तुमने लंका,
बजा कर राम का डंका,
जला दो फिर से लंका,
बजा दो फिर से डंका,
हे बजरंगी हे हनुमंता ॥लाए खबर सिया लखन बचाए,
अहिरावण को मार गिराए,
अंजनी प्यारा पवन दुलारा,
राम दुलारा तेरा,
राम सहारा नहीं हारा,
तेरी जय जग करता है,
जला दो फिर से लंका,
बजा दो फिर से डंका,
हे बजरंगी हे हनुमंता ॥

सात समंदर तुमने पार किया है,
सुरसा का भी उद्धार किया है,
राम उचारा राम पुकारा,
राम दुलारा तेरा,
राम सहारा नहीं हारा,
तेरी जय जग करता है,
जला दो फिर से लंका,
बजा दो फिर से डंका,
हे बजरंगी हे हनुमंता ॥

नाम तेरा लेने से ही मिटती बलाएं,
तेरा गुणगान करे सुख पाए,
तुझ बिन राम काज,
होता ना पूरा वरदानी,
तेरी जय जग करता है,
जला दो फिर से लंका,
बजा दो फिर से डंका,
हे बजरंगी हे हनुमंता ॥

राम सिया के काज सँवारे बजरंगी,
तेरी जय जग करता है,
जलाई तुमने लंका,
बजा कर राम का डंका,
जला दो फिर से लंका,
बजा दो फिर से डंका,
हे बजरंगी हे हनुमंता ॥