ऐसी डेस्क पर न बैठें
ऑफिस में आप अपनी डेस्क का चुनाव इस प्रकार से करें कि उसकी दिशा सही हो। कभी भी ऐसी डेस्क पर न बैठें जिसका मुंह टॉयलेट या फिर सीढ़ियों की तरफ हो। ऐसे स्थान पर बैठने से मन सदैव उदास रहता है कि और किसी काम को ठीक से नहीं कर पाते।
ऐसे कभी नहीं खत्म होगा तनाव
ऑफिस में अगर आप ऐसे स्थान पर बैठते हैं जहां आपके सिर के ठीक ऊपर बीम हो। ऐसे स्थान पर आप सदैव कभी न खत्म होने वाले तनाव और सिरदर्द को महसूस करते रहेंगे।
आर्थिक संपन्नता दिलाने वाले ज्योतिषशास्त्र के आसान उपाय
भूलकर भी ऐसे न बैठें
ऑफिस में कभी भी ऐसे न बैठें कि आपका मुख किसी भी दरवाजे की तरफ हो। चाहे वह आपका अपना ऑफिस ही क्यों न हो। ऐसा होन से आपकी तरक्की रुकती है और आपके प्रॉजेक्ट्स पूरे होने में भी रोड़े अटकते हैं। ऐसी स्थिति में सहयोगी भी आपसे दूर भागते हैं।
इस स्थान पर न हो आपका वर्क स्टेशन
एक बात और ध्यान देने वाली यह है कि आप अपनी डेस्क या फिर वर्क स्टेशन ऐसे स्थान पर न लगाएं जो किसी कॉरिडोर या फिर कमरे के सबसे कोने में हो। ऐसा होने पर आप मेहनत तो करते रहेंगे लेकिन आपके काम को कभी सराहना नहीं मिलेगी और आप सदैव हीनभावना से ग्रस्त रहेंगे।
ऐसी नहीं होनी चाहिए आपकी सीट
गलती से भी आप ऑफिस में किसी ऐसे स्थान पर न बैठें जो जिसका कॉर्नर आगे की ओर निकला हो या फिर अंदर की ओर दबा हो। हमेशा बैठने के लिए ऐसे स्थान का चुनाव करें तो एक जैसा यानी समतल और चारों तरफ से बराबर हो।
गहरी नींद के लिए वास्तु के इन टिप्स को आजमाएं, होगा चमत्कारिक लाभ
टेबल होनी चाहिए ऐसी
अगर ऑफिस में आपका केबिन अलग है तो ध्यान रखें कि सदैव चौकोर आकार की लकड़ी से बनी टेबल का प्रयोग करें। ऑफिस में गोलाकार या फिर अंडाकार टेबल अच्छी नहीं मानी जाती हैं।