फेंगशुई: ऐसा हो घर का मुख्‍य द्वार तो आ सकती है जीवन में भारी परेशानी

दोष हो जाता है दूर

फेंगशुई के अनुसार, अगर आपके घर या दुकान में एक ही लाइन में तीन दरवाजे लगे हैं तो यह आपके लिए शुभ नहीं है। इस दोष से मुक्ति पाने के लिए आप बीच के दरवाजे पर स्फटिक गोला टांग दें, इससे दोष दूर हो जाएगा।

घर में रहते हैं अक्सर बीमार, कहीं इसके लिए वास्तु तो जिम्मेदार नहीं

इस तरह लगाएं काले घोड़े की नाल

घर के मुख्य द्वार पर काले घोड़े की नाल लगाना बहुत सौभाग्य वर्धक माना गया है। घर की सुरक्षा और सौभाग्य की वृद्धि के लिए घर के मुख्य द्वार के ऊपर दरवाजे के चौखट के बीच में नाल लगाएं। ध्यान रहे नाल का मुख नीचे की तरफ होना चाहिए। इससे नकारात्मक ऊर्जा घर में प्रवेश नहीं करती और घर के सदस्यों की तरक्की होती है।

वास्तु के 10 टिप्स हर घर के लिए शुभ और फायदेमंद

धन वैभव में होती है वृद्धि

फेंगशुई के अनुसार, घर के मुख्य द्वार के दोनो तरफ तुलसी का पौधा लगाना चाहिए। क्योंकि प्रवेश द्वार से ही अच्छी और बुरी चीजें प्रवेश करती हैं। इससे घर वालों का स्वास्थ्य सही रहता है और धन वैभव में वृद्धि होती है।

घर और दुकान में चोरी से बचने के लिए आजमाकर देखें ये वास्तु टिप्स

पड़ता है स्वास्थ्य पर असर

घर के सामने कोई पेड़ या खंभा आदि लगा है तो इससे घर के सदस्यों के स्वास्थ्य पर नकारात्मक असर पड़ता है। अगर पेड़ या खंभे को हटा नहीं सकते हैं तो घर के मेन गेट पर हर रोज स्वास्तिक बनाएं और पूजा करें।

घर का दरवाजा, न बंद कर दे कहीं किस्मत का दरवाजा

इस तरह का ना हो मुख्य द्वार

घर के मुख्य द्वार के सामने गंदा पानी, कीचड़ या फिर गंदगी इकट्ठी हो जाती है तो ऐसे घर में बीमारियों का निवास जल्दी हो जाता है। इसके लिए तुरंत गढ्डे को भर दें, गंदगी को हटा दें तभी कभी स्वास्थय सही रहेगा। अपने घर के सामने हमेशा साफ-सफाई रखें।

घर में सुख-समृद्धि के लिए करें यह वास्तु टिप्स, रहेगी मां लक्ष्मी की कृपा

इस तरह का हो दरवाजा

फेंगशुई के अनुसार, आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने के लिए घर के मुख्य द्वार को किसी भी अन्य दरवाजे से बड़ा होना चाहिए। कभी भी एक पल्ले का दरवाजा नहीं होना चाहिए क्योंकि दो पल्ले का दरवाजा शुभ माना जाता है।

घर का दरवाजा देखकर जान लीजिए, मकान के मालिक का स्वभाव!