फिल्मों में आने से पहले 8 साल की उम्र से ऐसे काम करते थे चार्ली चैपलिन

संकलन: अमित वर्मा
चार्ली चैपलिन आज दुनिया में किसी परिचय के मोहताज नहीं, लेकिन एक समय ऐसा भी था जब उन्हें कोई पूछता तक न था। मात्र आठ साल की उम्र में उन्हें जिन संकटों का सामना करना पड़ा, उनसे कोई भी टूट जाता। वह काम धंधे की तलाश में मारे-मारे फिरते। फिर भी उन्होंने हिम्मत नहीं हारी। उन्होंने मन में ठान लिया था कि जीवन में थियेटर जरूर करना है।

कुंडली में इस स्थान पर हों शुक्र व चंद्रमा तो होती है उत्तम धन की प्राप्ति

चार्ली में धंधा करने की जबरदस्त समझ थी। वह हमेशा कारोबार करने की नई-नई योजनाएं बनाते रहते। वह खाली दुकानों की तरफ देखते और सोचते कि इनमें पैसा पीटने का कौन सा धंधा किया जा सकता है। उनका सोचना मछली बेचने, चिप्स बेचने से लेकर अन्य दुकान खोलने तक होता। जो भी योजना बनती, उसमें खाना जरूर होता। उन्हें बस पूंजी की जरूरत थी, समस्या यही थी कि पूंजी आए कहां से। आखिर में उन्होंने मां से कहा कि वह उनका स्कूल छुड़वा दे और उन्हें काम तलाशने दे। इससे पूंजी तो नहीं मिली, लेकिन वक्त की कमी दूर हो गई।

इंसान को इन्हीं विचारों से मिलती है सफलता, जीवन में संतुलन के लिए जरूरी है अध्यात्म साक्षात्कार

इसके बाद चार्ली ने बहुत तरह के काम किए। अखबार बेचे, प्रिंटर का काम किया, खिलौने बनाए, ग्लास ब्लोअर का काम किया, डॉक्टर के यहां रहे। तरह-तरह के धंधों से गुजरते हुए भी उन्होंने अपने लक्ष्य से कभी भी निगाह नहीं हटाई। लक्ष्य यही कि उन्हें अंतत: अभिनेता बनना है। अलग-अलग कामों के बीच वह अपने जूते चमकाते, अपने कपड़ों पर ब्रश फेरते, साफ कॉलर लगाते और स्ट्रेंड के पास बेड फोर्ड स्ट्रीट में ब्लैक मोर थिएटर एजेंसी पहुंच जाते। वह तब तक वहां चक्कर लगाते रहे जब तक उनके कपड़ों की हालत ने उन्हें वहां जाने से बिलकुल ही रोक नहीं दिया। फिर भी एक दिन ऐसा आया, जब बालक चार्ली स्टेज पर चढ़े और दुनिया चकित रह गई। इंसान की लगन ही उसे चार्ली चैपलिन बनाती है।