दिसंबर में बना है 823 साल बाद ऐसा संयोग, चाइनीज ज्योतिष के अनुसार झोली भरकर मिलेगा पैसा!

बात क्योंकि धर्म की है

किसी भी धर्म और उससे जुड़ी आस्था के बारे में जानने के लिए आज के दौर में हमारे पास सबसे अधिक सुलभ साधन है इंटरनेट। सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, वॉट्सऐप और अन्य पर कई बार हमें ऐसी चीजें देखने और पढ़ने के लिए मिल जाती हैं कि हम उन्हें सच मान लेते हैं। ऐसा करना इसलिए भी छोड़ा आसान हो जाता है क्योंकि धर्म और धार्मिक बातों को लेकर हम सभी भावनात्मक रूप से जुड़े होते हैं।

यह भी पढ़ें: घर में नहीं होगी धन-धान्य की कमी, आजमाकर देखें वास्तु के कुछ उपाय

दिसंबर 2018 का सच

दिसंबर महीने में 5 शनिवार, 5 रविवार और 5 सोमवार के साथ 5-5-5 के अंक को अद्भुत घटना के तौर पर प्रचारित किया जा रहा है। जबकि ऐसा कुछ है नहीं। चाइनीज ज्योतिष और वास्तु के जानकारों के अनुसार, ऐसा कोई विश्वास है ही नहीं। रही बात 5-5-5 के संयोग की तो यह कोई ऐसी घटना नहीं है जो 823 साल में एक बार घटे। ऐसा अक्सर तब होता है, जब कोई महीना 31 दिन का हो और उसकी पहली तारीख शनिवार को पड़े।

पहले भी हुआ ऐसा

ऐसी ही एक घटना जुलाई 2016 में घटी और तब भी चाइनीज ज्योतिष को लेकर इस तरह की बातें कही गईं कि यह ‘बैग फुल ऑफ मनी’ मंथ है क्योंकि इस महीने वीकेंड की तीनों दिन 5-5-5 की अद्भुत संख्या के साथ आ रहे हैं। यह महीना शुक्रवार से शुरू हुआ था, इस कारण इस महीने में 5 शुक्रवार, 5 शनिवार और 5 रविवार थे। क्योंकि इस महीने वीकेंड के शुरुआती तीनों दिन तथाकथित 5-5-5 की अद्भुत संख्या के साथ आए थे इसलिए इसे लेकर भी इस तरह का प्रचार किया गया था।

क्यों न इसे सदी का झूठ कहें

बात जहां तक वीकेंड के दिनों की 5-5-5 की संख्या में 823 साल में एक बार आने की बात है तो ऐसा इससे पहले 2011 में और फिर 2016 में हुआ था और भविष्य में 2022 में होगा। साल 2022 में एक बार फिर जुलाई का महीना 5 शुक्रवार, 5 शनिवार और 5 रविवार के साथ आएगा। ठीक इसी तरह दिसंबर 2022 में शनिवार, रविवार और सोमवार की संख्या 5-5-5 होगी। बिल्कुल इस दिसंबर महीने की तरह।

यह भी पढ़ें: कुंडली में खराब होने पर भी इस तरह अच्छे फल देता है शनि

जानें, क्या हैं ‘फुल बैग ऑफ मनी’

माना जाता है कि ‘फुल बैग ऑफ मनी’ की थिअरी चाइनीज साधु पू ताई से प्रभावित हो सकती है। ये हर समय हंसते-खिलखिलाते रहनेवाले बहुत ही सौम्य साधु थे, जो हमेशा अपने साथ सिर्फ एक पोटली रखते थे। ये अपनी हंसी और खुशमिजाजी के लिए जानेजाते थे और अक्सर चीन में इधर-उधर भ्रमण किया करते थे। यह तैंग काल की बात बताई जाती है। लोगों की आस्था थी कि पू ताई भविष्य में पृथ्वी पर अवतरित होनेवाले ‘मैत्रेया’ या चाइनीज बुद्ध, जिनका स्टेच्यू पढ़ाते हुए बनाया जाता है, के अंशावतार हैं। मैत्रेया भविष्य में वास्तविक धर्म का ज्ञान देंगे और लोगों को सही मार्ग पर चलाएंगे। वर्तमान समय में ज्यादातर रेस्त्रा में पू ताई का स्टेच्यू देखने को मिल जाता है। क्योंकि इनकी हंसमुख मुद्रा और पोटली के कारण इन्हें धन को आकर्षित करनेवाला माना जाता है। अब पू ताई भाग्य को आकर्षित करने का एक तरीका माने जाने लगे हैं।

फेंग शुई से ऐसे बनाएं ‘बैग फुल ऑफ मनी’

चाइनीज ज्योतिष के मुताबिक भले ही 5-5-5 दिव्य संख्या न हो और भले ही मनी बैग मंथ का कॉन्सेप्ट इससे जुड़ा न हो। लेकिन दिसंबर में मिलनेवाले एक ऐक्स्ट्रा वीकेंड पर आप अपना बैग मनी से भरने के लिए कुछ काम कर सकते हैं। इस काम में चाइनीज ज्योतिष से संबंधित फेंग शुई के कुछ टिप्स आपकी मदद कर सकते हैं।

मदद कर सकते हैं जरूरी फेंग शुई टिप्स

आइए, अब बात करते हैं फेंगशुई के उन टिप्स पर जो वाकई दिसंबर को आपके लिए पैसा और खुशियां लानेवाला बना सकते हैं। इस महीने में मिल रहे एक ऐक्स्ट्रा वीकेंड पर आप फेंगशुई की आगे दी गई टिप्स को अपनाकर अपने जीवन में समृद्धि ला सकते हैं।

हटा दें ऐसा सामान

अपने घर और खास तौर पर बिस्तर के नीचे और आस-पास से ऐसा सामान हटा दें, जो लंबे से समय से काम में न आया हो और जिसके प्रयोग में आने की फिलहाल कोई संभावना न हो। फेंग शुई के मुताबिक ऐसा सामान ‘ची’ जिसे भारतीय वास्तु में सकारात्मक ऊर्जा कहते हैं, उसे बाधित करता है।

यहां टांगे रेड कॉइन

अपने घर के दक्षिण-पूर्व के कोने में लाल रिबन में बंधे चाइनीज कॉइन का गुच्छा टांगे या लाल रंग की मोमबत्ती वहां लगा दें। यह कोना घर में ऊर्जा का कोना कहलाता है और लाल रंग इसकी ऊर्जा को बढ़ाता है।

किस्मत को फ्लश न करें

अगर आपके बाथरूम, किचन या घर में लगा कोई भी नल लगातार टपकता रहता है तो इसे ठीक करा लें। इस नल से टपकती हर बूंद के साथ आपका भाग्य भी कमजोर होता है। ऐसी मान्यता है।

बदल दें इन्हें

यदि घर में कुछ मुर्झाए हुए या सूखे हुए पौधे हैं तो उन्हें ऐसी जगह रखें जहां उन्हें रोशनी मिले। यदि उनके हरे-भरे होने की संभावना न हो तो उन्हें घर से दूर कर दें। अगर घर में खराब बल्ब लगे हैं तो उन्हें नए और चमकदार रोशनीवाले बल्व से बदल दें।

यहां लगा लें एक आइना

अपने डाइनिंग एरिया में इस तरह से एक आइना लगा लें कि वह उत्तर की दीवार पर लगे और आपकी डाइनिंग टेबल भी इसमें दिखाई पड़े। इससे आपकी टेबल पर परोसी जानेवाली चीजें डबल दिखेंगी और आपके सौभाग्य में वृद्धि में मददगार होंगी।

यह भी पढ़ें: फ्लैट खरीदते समय ध्यान रखें ये बातें, मिलती रहेगी तरक्की