तो भक्त 5 दिन नहीं कर पाएंगे तिरुपति बालाजी के दर्शन!

एक दिन में इतने लोग कर सकते हैं दर्शन

अस्ताबंधना बाललया महासंपरोकषनाम इस साल 12 से 16 अगस्‍त के बीच होगा। तिरुमला तिरुपति देवास्थानम (टीटीडी) की ओर से आधिकारिक तौर पर यह जानकारी मीडिया को दी गई है। टीटीडी ने इन 5 दिनों के लिए सभी अर्जित सेवाओं को भी निरस्‍त कर दिया है। सामान्‍य तौर पर यहां हर दिन 30 से 35 हजार भक्‍तों को दर्शन करने की अनुमति दी जाती है। इसलिए ट्रस्ट की तरफ से भक्तों को अपने आने का कार्यक्रम इस बात को ध्यान में रखकर बनाने का सुझाव दिया गया है।

अस्ताबंधना बाललया महासंपरोकषनाम

अगले महीने होने वाला यह अनुष्‍ठान 1958 से यहां आयोजित किया जा रहा है। हर 12 साल में यह विशेष प्रकार की पूजा करके भगवान तिरुपति और उनके पूरे परिवार की दीर्घ आयु की कामना की जाती है। मान्‍यता है कि इस दौरान भगवान तिरुपति की मूर्ति और परिवार के अन्‍य देवताओं की शक्ति एक विशेष प्रकार के पात्र में स्‍थानांतरित हो जाती है। यह पात्र यज्ञशाला में रखा जाता है।

पढ़ें: तिरुमाला मंदिर दर्शन के लिए कोटा लागू करने की तैयारी में आंध्र सरकार

आप इस तरह करें अपनी प्लानिंग

टीटीडी के जॉइंट एग्जिक्युटिव ऑफिसर ने भक्‍तों से अपील की है कि वह भगवान के दर्शन के लिए मंदिर के आयोजन की तारीख को ध्‍यान में रखते हुए अपना कार्यक्रम तय करें। बताया जा रहा है कि महासंपरोकषनाम की तैयारियां 20 जुलाई से ही शुरू होकर 8 अगस्‍त तक पूर्ण कर ली जाएंगी।

पढ़ें: तिरुपति बालाजी से संबंधित अन्‍य खबरें