तेरा गुड़गांव में धाम, मेरी मात शीतला महारानी – भजन (Tera Gurugram Me Dham, Meri Mat Sheetala Maharani)

तेरा गुड़गांव में धाम
हो धाम ! मेरी मात शीतला महारानी ।
माँ के माथे पै टीका साज रहा ।
तेरी बिन्दियां करे कमाल, हो कमाल !
मेरी मात शीतला महारानी ।तेरा गुड़गांव में धाम
हो धाम ! मेरी मात शीतला महारानी ।

माँ के गले मै हरवा साज रहा ।
तेरी नधनी करे कमाल, हो कमाल !
मेरी मात शीतला महारानी ।

तेरा गुड़गांव में धाम
हो धाम ! मेरी मात शीतला महारानी ।

माँ के हाथों मे चुड़ियां साज रही ।
तेरी मेंहदी करे कमाल, हो कमाल!
मेरी मात शीतला महारानी ।

तेरा गुड़गांव में धाम
हो धाम ! मेरी मात शीतला महारानी ।

माँ अंग मै साड़ी साज रही ।
माँ की चुनरी करै कमाल, हो कमाल!
मेरी मात शीतला महारानी ।

तेरा गुड़गांव में धाम
हो धाम ! मेरी मात शीतला महारानी ।

माँ के पैरों मे पायल साज रही ।
माँ के बिछुए (महावर)करै कमाल, हो कमाल!
मेरी मात शीतला महारानी ।

तेरा गुड़गांव में धाम
हो धाम ! मेरी मात शीतला महारानी ।

माँ के भोग मे हलवा साज रहा ।
माँ के छोले करें कमाल, हो कमाल !
मेरी मात शीतला महारानी ।

तेरा गुड़गांव में धाम
हो धाम ! मेरी मात शीतला महारानी ।

माँ के भवन मे ज्योत विराज रही ।
माँ के दर्शन करै कमाल, हो कमाल !
मेरी मात शीतला महारानी ।

तेरा गुड़गांव में धाम
हो धाम ! मेरी मात शीतला महारानी ।