जानिए कौन थे सर गंगाराम, जिनके नाम पर दिल्ली में बना है अस्पताल

संकलन: रमेश जैन
पंजाब के छोटे से गांव में गंगाराम नाम का एक लड़का रहता था। जब उसने गांव के स्कूल में मैट्रिक की पढ़ाई पूरी कर ली, तो परिवार वालों ने उसे नौकरी के लिए उसके चाचा के पास शहर भेज दिया। चाचा उस समय शहर में इंजीनियर के कार्यालय में नौकरी कर रहे थे। जब गंगाराम उनके कार्यालय पहुंचा, तो पता चला कि चाचा इंजीनियर के साथ कहीं दौरे पर गए हैं। गंगाराम ने कार्यालय में ही चाचा का इंतजार करना ठीक समझा। वह वहीं इंजीनियर की कुर्सी पर बैठ गया।

साप्ताहिक राशिफल: इन राशियों के लिए लाभदायक रहेगा फरवरी का पहला हफ्ता

इतने में ही चपरासी आया और उसने गंवार से दिखने वाले लड़के को कुर्सी पर बैठे देखा तो उसे डांटने लगा, ‘तुमने इस कुर्सी पर बैठने की हिम्मत कैसे की? यह तो हमारे साहब की कुर्सी है।’ यह कहते हुए चपरासी ने गंगाराम को कुर्सी से उतार दिया। इस अपमान से गंगाराम को बेहद पीड़ा हुई। उसने उसी क्षण प्रतिज्ञा कर ली कि अब वह इंजीनियर ही बनेगा, चाहे जो हो जाए। जब तक इंजीनियर नहीं बन जाता, नौकरी नहीं करेगा। जब उसकी चाचा से मुलाकात हुई और उन्होंने आने का कारण पूछा, तो गंगाराम ने कहा, ‘चाचाजी, मैं आया तो था नौकरी की तलाश में, परंतु अब मैं आगे पढ़ना चाहता हूं।’

फरवरी में है जन्मदिन, जानें इस महीने पैदा हुए लोगों की रोचक और खास बातें

गंगाराम की इस बात से चाचा बहुत खुश हुए। उन्होंने उसकी पढ़ाई का इंतजाम किया और गंगाराम ने भी खूब मेहनत करके पढ़ाई की। अपनी लगन और कठोर परिश्रम से उसने इंजीनियरिंग की परीक्षा प्रथम श्रेणी में पास कर ली। वह इंजीनियर ही नहीं बना, बल्कि उसने समाजसेवा के क्षेत्र में भी उल्लेखनीय योगदान दिया। इसके लिए उसे अंग्रेज सरकार ने सर की उपाधि से भी सम्मानित किया। दिल्ली में सर गंगाराम अस्पताल उन्हीं के नाम पर स्थापित है। यह है अपमान को सकारात्मक रूप में लेने का परिणाम।