जाऊँ तोरे चरण कमल पर वारी – भजन (Jaoon Tore Charan Kamal Par Vari)

जाऊँ तोरे चरण कमल पर वारी
हेगोपाल गोिवंद मुरारी
शरणागत हूँ द्वार तिहारेइतना घना बना अँधियारा
घलु ता मैं सारा का सारा
तूही मेरा एक आधार
शरणागत हूँ द्वार तिहारे

जाऊँ तोरे चरण कमल पर वारी
हेगोपाल गोिवंद मुरारी
शरणागत हूँ द्वार तिहारे

सननन पवन झकोरा आता
हारा मन तपता घबराता
टूट रहा सांसो का तार
शरणागत हूँ द्वार तिहारे

जाऊँ तोरे चरण कमल पर वारी
हेगोपाल गोिवंद मुरारी
शरणागत हूँ द्वार तिहारे

मोर पंख की किरण जगाकर
अधरों पर मुस्कान उगाकर
हर लेमन कì पीड़ अपार
शरणागत हूँ द्वार तिहारे

जाऊँ तोरे चरण कमल पर वारी
हेगोपाल गोिवंद मुरारी
शरणागत हूँ द्वार तिहारे