जय माता दी बोल: भजन (Jay Mata Di Bol)

जय माता दी बोल,
चली आएगी भवानी,
आएगी भवानी चली,
आएगी भवानी,
जय माता दी बोंल,
चली आएगी भवानी ॥बड़ी ही दयालु है ये,
बड़ी ही है दानी,
बड़ी ही दयालु है ये,
बड़ी ही है दानी,
जय माता दी बोंल,
चली आएगी भवानी ॥

लाल लाल चुनरी है,
माँ की निशानी,
लाल लाल चुनरी है,
माँ की निशानी,
जय माता दी बोंल,
चली आएगी भवानी ॥

जय जयकार मैया जी को,
लगती सुहानी,
जय जयकार मैया जी को,
लगती सुहानी,
जय माता दी बोंल,
चली आएगी भवानी ॥

झोली भरे सबकी,
है माँ वरदानी,
झोली भरे सबकी,
है माँ वरदानी,
जय माता दी बोंल,
चली आएगी भवानी ॥

‘सोनू’ अपनी मैया से,
प्रीत है पुरानी,
‘सोनू’ अपनी मैया से,
प्रीत है पुरानी,
जय माता दी बोंल,
चली आएगी भवानी ॥

जय माता दी बोल,
चली आएगी भवानी,
आएगी भवानी चली,
आएगी भवानी,
जय माता दी बोंल,
चली आएगी भवानी ॥

दुर्गा चालीसा | आरती: जय अम्बे गौरी, मैया जय श्यामा गौरी | आरती: अम्बे तू है जगदम्बे काली | महिषासुरमर्दिनि स्तोत्रम् | माता के भजन