जयपुर की चुनरिया मैं लाई शेरावालिये – भजन (Jaipur Ki Chunariya Me Layi Sherawaliye)

जयपुर की चुनरिया,
मैं लाई शेरावालिये,
जयपुर की चुनरिया,
मैं लाई शेरावालिये ।आगरा से लहंगा,
जयपुर से चुनरिया,
दिल्ली के दरीबे से लाई,
सितारे शेरावालिये,
जयपुर की चुनरिया,
मैं लाई शेरावालिये ।

कलकत्ते से नथली लाइ,
झुमका लाई बरेली से,
और फिरोजाबाद से चूड़ी लाइ,
पहनो शेरावालीये,
जयपुर की चुनरिया,
मैं लाई शेरावालिये ।

कांगड़े से सिंदूर लाई,
कजरा लाई मेरठ का,
मालवा से मेंहदी लाई,
लगाओ शेरावालीये,
जयपुर की चुनरिया,
मैं लाई शेरावालिये ।

गुजराती करधन ले आई,
बिछिया बीकानेर से,
और पंजाबी पाजेब ले आई,
पहनो शेरावालिए,
जयपुर की चुनरिया,
मैं लाई शेरावालिये ।

इलाहाबाद से अमरूद लाई,
पेड़े लाई मथुरा से,
और कंदारी अनार ले आई,
भोग लगाओ शेरावालिए,
जयपुर की चुनरिया,
मैं लाई शेरावालिये ।