जन्माष्टमी भजन – ढँक लै यशोदा नजर लग जाएगी (Dhank Lai Yashoda Najar Lag Jayegi)

ढँक लै यशोदा नजर लग जाएगी
कान्हा को तेरे नजर लग जाएगी । तेरे लला के घूँघर वाले बाल हैं,
मोर मुकुट को नजर लग जाएगी ।

ढँक लै यशोदा नजर लग जाएगी
कान्हा को तेरे नजर लग जाएगी ।

तेरे लला के बड़े बड़े नैन हैं,
काजर की रेख, नजर लग जाएगी ।

ढँक लै यशोदा नजर लग जाएगी
कान्हा को तेरे नजर लग जाएगी ।

तेरे लला के छोटे छोटे हाथ हैं,
बाँस की बन्सी, नजर लग जाएगी ।

ढँक लै यशोदा नजर लग जाएगी
कान्हा को तेरे नजर लग जाएगी ।

तेरे लला के छोटे छोटे पाँव हैं,
रुनझुन पैंजनिया, नजर लग जाएगी ।

ढँक लै यशोदा नजर लग जाएगी
कान्हा को तेरे नजर लग जाएगी ।
BhaktiBharat Lyrics

ढँक लै यशोदा नजर लग जाएगी
कान्हा को तेरे नजर लग जाएगी ।