पानी का बहाव इस दिशा में होना
अगर आपके घर में खराब पानी, यानी कि नहाने का पानी, सीवर का पानी, रसोई घर के बर्तन धोने का पानी या फिर घर के अन्य किसी स्थान का गंदा पानी पश्चिम दिशा की ओर बहता है तो यह अच्छा नहीं माना जाता है। वास्तु के अनुसार ऐसा होने से घर में धन का नुकसान होता है। बेहतर होगा कि खराब पानी आपके घर में दक्षिण दिशा की ओर बहे।
Haunted Jail in World : ये हैं दुनिया की सबसे डरावनी जेल, कैदियों को डराते हैं भूत
घर के आस-पास न हो नदी, नाला
घर बनवाने के लिए जमीन खरीदते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि घर से सटा हुआ कोई भी नदी, नाला न हो। ऐसा होने से आपके घर में वास्तु दोष लगता है और इस वजह से घर के सदस्य बीमार होने लगते हैं। तरक्की रुक जाती है और अन्य तरह की परेशानियां आने लगती हैं।
घर के फर्श का ढाल
आम तौर पर घर के फर्श का ढाल जिस दिशा में होता है उसी दिशा में पानी का बहाव भी होता है। वास्तु विशेषज्ञों का मानना है कि पानी के निकलने की सबसे सही दिशा उत्तर मानी जाती है। जिन घरों में ढाल दक्षिण, पश्चिम या नैऋत्य कोण की ओर है वहां रहने वाले कभी भी सुखी नहीं रहते वहां रहने वाले परिवार के सदस्यों को आर्थिक, मानसिक, शारीरिक, विवाद इत्यादि समस्याओं के अलावा कभी-कभी अनहोनी का भी सामना करना पड़ जाता है।
हिंदू नववर्ष 2077 के दौरान इन राशियों को राहु करेगा परेशान
बरसात का पानी निकलना चाहिए इस दिशा में
बरसात के पानी को निकालने की सही दिशा उत्तर दिशा हैं इस दिशा से वर्ष के पानी को बाहर निकालने से आपके घर में धन की वृद्धि होगी। लेकिन एक बात का ध्यान रखें कि इस कोण से पानी निकलने पर यह आपके पड़ोसी की तरफ नहीं जाना चाहिए। ऐसा होने पर पड़ोसियों के साथ संबंध खराब हो सकते हैं।
वास्तु: घर की नकारात्मकता दूर करने के लिए ये 5 चीजें ही काफी हैं, बस इस्तेमाल करना शुरू कर दें
घर में नल का टपकना
घर में बाथरूम, रसोई या फिर किसी अन्य स्थान का नल टपकना बहुत ही अशुभ माना जाता है। वास्तु में इसे गंभीर दोष माना गया है। ऐसा होने पर घर में नकारात्मक ऊर्जा अधिक प्रभावशाली हो जाती है। ऐसा होने पर धन का अपव्यय होता रहता है और पैसों की तंगी बनी रहती है। अत: नल से पानी टपकना बंद करवाना चाहिए।
घर में अचानक होने वाली ये घटनाएं मानी जाती हैं अशुभ, हो सकती है कोई
अनहोनीजीवन में नहीं खाना चाहते हैं किसी प्रकार का धोखा तो वास्तु के ये उपाय आजमाएं
दिल से जुड़ी खास बातें बताती है यह रेखा, आप भी देख लीजिए कैसी रहेगी आपकी लव लाइफ