घर में पधारो भोले बाबा:शिव भजन (Ghar Mein Padharo Bhole Baba)

घर में पधारो भोले बाबा,
मेरे घर में पधारो,
कष्ट निवारो भोले बाबा,
मेरे घर में पधारो,
घर में पधारो भोले बाबा,
मेरे घर में पधारो ॥शीश नवाऊ तुमको बुलाऊ,
शीश नवाऊ तुमको बुलाऊ,
सब दुःख टारो भोले बाबा,
मेरे घर में पधारो,
घर मे पधारो भोले बाबा,
मेरे घर में पधारो ॥

गुण तेरे गाउँ दया ना भुलाऊ,
गुण तेरे गाउँ दया ना भुलाऊ,
भाग्य सवारों भोले बाबा,
मेरे घर में पधारो,
घर मे पधारो भोले बाबा,
मेरे घर में पधारो ॥

तुम को ही ध्याऊँ मन में बसाऊं,
तुम को ही ध्याऊँ मन में बसाऊं,
पार उतारो भोले बाबा,
मेरे घर में पधारो,
घर मे पधारो भोले बाबा,
मेरे घर में पधारो ॥
BhaktiBharat Lyrics

दुःख ले जाओ सुख दे जाओ,
विनती स्वीकारो भोले बाबा,
मेरे घर में पधारो,
घर मे पधारो भोले बाबा,
मेरे घर में पधारो ॥