घटस्थापना शुभ मुहूर्त
शारदीय नवरात्रि घटस्थापना 3अक्टूबर 2024 है❀ आश्विन घटस्थापना बृहस्पतिवार, अक्टूबर 3, 2024 को
घटस्थापना मुहूर्त – 06:15 ए एम से 07:22 ए एम
❀ घटस्थापना अभिजित मुहूर्त – 11:46 ए एम से 12:33 पी एम
❀ घटस्थापना मुहूर्त प्रतिपदा तिथि पर है।
घटस्थापना मुहूर्त, द्वि-स्वभाव कन्या लग्न के दौरान है।
❀ प्रतिपदा तिथि प्रारम्भ – अक्टूबर 03, 2024 को 12:18 ए एम बजे
प्रतिपदा तिथि समाप्त – अक्टूबर 04, 2024 को 02:58 ए एम बजे
कैसे किया जाता है घटस्थापना महोत्सव:
घटस्थापना के दौरान, लोग एक कलश में “पवित्र जल” भरते हैं। कलश को फिर गाय के गोबर से लेपित किया जाता है और उसमें जौ के बीज बोए जाते हैं। फिर इसे एक रेत के गड्ढे में रखा जाता है जिसे जौ के बीज के साथ भी बोया जाता है। इस कलश को एक पुजारी द्वारा आशीर्वाद दिया जाता है जो देवी दुर्गा को पूरे त्योहार के लिए बर्तन में निवास करने के लिए कहता है।
परिवार के किसी सदस्य द्वारा दिन में दो बार, त्योहार खत्म होने तक हर दिन बर्तन की पूजा की जाती है। कलश को धूप से दूर रखा जाता है और उसमें प्रतिदिन पवित्र जल डाला जाता है। इस गतिविधि के परिणामस्वरूप गमले से एक लंबी, पीली घास उगती है जिसे “जमारा” कहा जाता है।
शारदीय नवरात्रि के पहले दिन कलश स्थापना के साथ ही मां दुर्गा का पूजन प्रारंभ किया जाता है। घटस्थापना के दौरान किए जाने वाले कई अनुष्ठानों को गुप्त रखा जाता है। यह अनुष्ठान पूरे भारत में नवरात्रि के पहले दिन किया जाता है।