गरीब वह नहीं, जिनके पास पैसा नहीं

गरीब वह नहीं है, जिसके पास कम पैसा है। गरीब वह है जिसकी अभिलाषाएं बढ़ी हुई हैं।
-डेनियल

योग्यता से बीते हुए जीवन को हमें वर्षों के नहीं, कर्मों के पैमाने से नापना चाहिए।
-शेरीडेन

संसार में कायरों के लिए कहीं स्थान नहीं है। हम सभी को कठोर श्रम के लिए तैयार रहना चाहिए।
-स्टीवेंसन