सौभाग्य का संकेत
जापान में मेंढक को गुडलक का प्रतीक माना जाता हैं। वहीं रोम के लोगों का मानना है कि मेंढक अगर घर में आता है तो इसका मतलब होता है कि घर में सुख-सौभाग्य में वृद्धि होने वाली है। वहीं आयरलैंड में मेंढकों को ऐसे लोगों के समान समझा जाता है जो देखने-समझने में तो मामूली लगते हैं। लेकिन वह स्थितियों को हैंडल करने में बेहद माहिर होते हैं।
प्रजनन क्षमता का प्रतीक
यूनानी और रोमन दोनों ही मेंढक को प्रजनन क्षमता और सद्भाव के साथ जोड़कर देखते हैं। वहीं मिस्रवासियों के लिए मेंढक जीवन और प्रजनन क्षमता का तो प्रतीक है ही। साथ ही वह इसे पुनर्जन्म या पुनरुत्थान से भी जोड़कर देखते हैं। माना जाता है कि मेंढक नील की वार्षिक बाढ़ से पैदा हुआ एक प्राणी था। जो बंजर धरती को उपजाऊ करके अपने जन्म के प्रति आभार प्रकट करता था। यही वजह है कि रोमन संस्कृति की देवी शुक्र के चित्र के साथ अक्सर ही मेंढक का भी चित्र दिखाया जाता है। इसके अलावा उनकी पौराणिक कथाओं में भी मेंढक का जिक्र बतौर हेगेट यानी कि मेंढक-देवी के तौर पर पर आता है।
कर्ज में डूबे हैं तो वास्तु के इन उपायों को आजमाएं, जल्द होंगे मालामाल, दूर हो जाएगा सारा कर्ज
चीनी संस्कृति में धन का प्रतीक
प्राचीन काल में चीन को मेंढक चंद्र यिन का प्रतिनिधित्व करते थे और फ्रॉग स्पिरिट चिंग-वा शेंग व्यवसाय में उपचार और सौभाग्य के साथ जोड़कर देखे जाते थे। इसे मानने के पीछे यह परंपरा रही है कि यह धन के चीनी देवता अमर लियू हैं । इसीलिए चीन में मुंह में सोने का सिक्का दबाए हुआ मेंढक को रखने की परंपरा है। मान्यता है इससे कभी भी धन की कमी नहीं होती।
अमेरिकी संस्कृति में सेहत का प्रतीक
अमेरिकी संस्कृति में मेंढक को कुलदेवता के तौर देखा जाता है। जो कि पानी के साथ जुड़ा होता है साथ ही वह इसकी साफ-सफाई में भी अपना योगदान देता है। यही वजह है कि इसे सेहत का प्रतीक मानते हैं। इसके अलावा यह भी मानते हैं कि जिस तरह से यह पानी को स्वच्छ और निर्मल बनाये रखने में मदद करता है ठीक उसी तरह इसका आना या फिर प्रतीक रखना व्यक्ति को पूर्ण रूप से सेहतमंद बनाता है। साथ ही भावनात्मक और आध्यात्मिक रूप से भी यह व्यक्ति को निर्मल बनाए रखता है।
दोस्ती लेकर आते हैं मेंढक
दुनिया के अलग-अलग कोनों में मेंढक को लेकर कुछ लोककथाएं भी प्रचलित हैं। इसमें कहा गया है कि बसंत के पहले अगर घर में मेंढक आए तो समझ लें कि आपकी लाइफ में किसी खास दोस्त की दस्तक होने वाली है। इसके अलावा अगर किसी व्यक्ति विशेष के सामने मेंढक कूद जाए तो समझ लें कि उस व्यक्ति के जीवन में एक बेहद खास दोस्त की इंट्री होने वाली है। जो हमेशा हर स्थिति में आपका साथ देगा। यही वजह है कि तमाम संस्कृतियों में मेंढक को घर में पाला जाता है। ताकि यह घर में सुख-समृद्धि लेकर आए।
किस्मत चमकाने वाली 6 अंगूठी, लोग करते हैं बहुत भरोसा
किस्से-कहानियों और विज्ञापन में भी
मेंढक को लेकर फेंगशुई की ही तरह अलग-अलग देशों में अपनी-अपनी मान्यताएं हैं। इसीलिए सभी अपने-अपने अंदाज में मेंढकों को बचाने की अपील करते हैं। कई देशों में तो बच्चों को किस्से-कहानियों के जरिए मेंढक के बारे में बताया जाता है। तो कई जगहों पर मेंढक से जुड़े सौभाग्य के बारे में फिल्में बनाई जाती हैं। तो कहीं पर विज्ञापनों के जरिए मेंढकों को बचाने की मुहिम छेड़ी जाती है। यही वजह है कि तमाम संस्कृतियों में मेंढक को घर में पाला जाता है। ताकि यह घर में सुख-समृद्धि लेकर आए और सभी सेहतमंद बने रहें।
आपकी गाड़ी में रखा पिरामिड आपको बचाएगा हर दुर्घटना से