कोरोना से जंग में दीपक का उजाला, इस दिशा में दीप रखना हानिकारक

आज रात 9 बजे किस द‍िशा में रखें दीपक

भारत को कोरोना वायरस से मुक्ति दिलाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहले थाली-घंटी यानी कि ध्‍वन‍ि के माध्‍यम की अपील और अब दीपों की रोशनी के जरिए इस महामारी के अंत की अपील। बता दें कि दीपक के लाभ के बारे में वास्‍तुशास्‍त्र में भी उल्‍लेख मिलता है। इसके मुताबिक कोई भी व्‍यक्ति यदि न‍ियमित रूप से दीपक जलाए तो उसे कई तरह की बीमारियों से राहत मिल सकती है। उसकी मनचाही मुरादें पूरी हो सकती हैं। लेकिन दीपक जलाने के कुछ न‍ियम हैं यान‍ि जिस भी कामना के लिए दीपक जलाया जाए उसे उसी से संबंध‍ित दिशा में रखा जाए। अन्‍यथा परिणाम उलट भी सकते हैं। तो आज रात 9 बजे आप किस द‍िशा में रखें दीपक, इसके लिए जान लें ये नियम….

रोग नाश-आयु वृद्धि के लिये इस दिशा में जलाएं

दीपक की लौ किस दिशा में होनी चाहिये इसके लिए वास्तुशास्त्र में काफी सारे नियम हैं लेकिन यह इस पर भी निर्भर करता है कि आप किस कामना से दीपक प्रज्‍ज्‍वलित कर रहे हैं। ऐसे में यह भी ध्‍यान रखना होगा कि किस देवता की पूजा कर रहे हैं और उसका वास कौन सी दिशा में है। यदि आप रोग नाश की कामना से सूर्य देव की पूजा कर रहे हैं तो दीपक को पूर्व दिशा में रखें। इससे रोग भी दूर होता है और आयु में भी वृद्धि होती है। लेकिन भूले से भी दीपक की लौ पश्चिम द‍िशा में न रखें। वास्‍तुशास्‍त्र के मुताबिक इससे व्‍यक्ति के जीवन में परेशानियां आती हैं।

दीपक के न‍ियम : पूजा के दौरान अगर बुझ जाए दीपक तो तुरंत करना चाहिए ये काम

इस द‍िशा में भूले से भी न रखें दीपक की लौ

वास्‍तुशास्‍त्र के मुताबिक कभी भी दीपक की लौ दक्षिण द‍िशा में नहीं होनी चाहिए। अन्‍यथा इसे व्‍यक्ति को अपूर्णनीय क्षति होती है। यह हान‍ि किसी धन या फिर किसी व्‍यक्ति के मामले में भी हो सकती है। यही वजह है कि वास्‍तु में इस दिशा में दीपक की लौ रखने से सख्‍त मनाही है।

धन लाभ के लिए इस द‍िशा में जलाएं दीपक

अगर आपको व्यवसाय में लाभ, वेतन में वृद्धि या फिर किसी नए प्रॉजेक्‍ट में धन लाभ की कामना के लिए दीपक जला रहे हैं तो ध्‍यान रखें कि उसकी लौ उत्तर दिशा में हो। वास्‍तुशास्‍त्र के मुताबिक उत्तर दिशा में दिये की लौ रखने से व्‍यवसाय, वेतन और धन संबंधी हर कार्य में लाभ ही लाभ होता है। इसके अलावा घर के मंदिर की उत्तर दिशा में धन के देवता कुबेर का स्वरूप स्थापित करें। इससे पैसों से संबंधित जैसी भी समस्या हो प्रतिदिन दीपक लगाने से हल हो जाएगी।

बुरे सपनों का डर हो तो इस स्‍थान पर जलाएं दीपक

वास्‍तु शास्‍त्र कहता है कि अगर किसी व्‍यक्ति को हमेशा ही खराब सपने आते हों। तमाम प्रयासों के बाद भी यह समस्‍या न सुलझ रही हो और मन में बुरे सपनों का डर बैठ जाए। ऐसी स्थिति में सोने से पहले हनुमान जी के पंचमुखी स्वरूप के सामने दीपक जलाएं और हनुमान चालीसा का पाठ करें। ऐसा करने से पवनपुत्र की कृपा से भी तरह के भय से मुक्ति मिलती है।

कोरोना की न‍िगेटिव‍िटी इन आसान उपायों से भगाएं दूर

घर-परिवार की सुख-शांति के लिए ऐसे जलाएं

वास्‍तुशास्‍त्र कहता है कि घर और कार्यस्थान पर गणपति बप्पा का स्वरूप स्थापित करें। दिन का आरंभ उनके आगे दीपक लगा कर करें। इससे व्‍यवसाय में लाभ ही लाभ होता है। इसके अलावा राम दरबार के आगे प्रतिदिन दीपक जलाएं। ऐसा करने से घर-परिवार में सुख-शांति बनी रहती है। कभी भी किसी तरह के दु:खों का सामना नहीं करना पड़ता। लेकिन यह भी ध्‍यान रखें कि जब भी जिस भी मनोकामना से दीपक जलाएं। उस समय ईश्‍वर पर शत-प्रतिशत भरोसा करके सबकुछ उनपर छोड़ दें।

मनभावन जीवनसाथी के लिए इनके सामने रखें द‍िया

वास्‍तुशास्‍त्र में रोग-शोक नाश और धन वृद्धि के लिए दीपकों के तमाम उपाय बताए गए हैं। वैसे ही मनचाहा जीवनसाथी पाने के लिए भी दीपक रखने का नियम बताया गया है। इसके मुताबिक श्रीकृष्‍ण और रुक्‍मणी जी के सामने प्रतिदिन दीपक जलाना चाहिए। कहा जाता है कि जिस तरह से रुक्‍मणी जी ने अपनी पूजा से कन्‍हैया को पाया था वैसे ही जातक को भी मनचाहे जीवनसाथी की प्राप्ति होती है। वहीं जीवनसाथी की तलाश हो तो कन्‍हैया की मूर्ति या चित्र के सामने दीपक जलाएं।

तेल मालिश के भी हैं न‍ियम इसलिए इन द‍िनों में भूले से भी न करें तेल का प्रयोग