केदारनाथ धाम के कपाट खुले, श्रद्धालु दर्शन के लिए बना सकते हैं प्लान (Kedarnath Temple Doors Opened: Devotees Can Plan to Visit)

अगर आप भी चार धाम यात्रा पर जाने की सोच रहे हैं? तो जल्दी से तैयार हो जाइए, दरअसल उत्तराखंड सरकार ने चार धाम यात्रा के लिए हर दिन दर्शन का कोटा खत्म कर दिया है। अब तक दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की संख्या सीमित रखी जाती थी, लेकिन उत्तराखंड सरकार ने इस आदेश को रद्द कर दिया है।नई योजना के अनुसार धामों में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की संख्या की बाध्यता नहीं होगी। अब संख्या चाहे कितनी भी हो श्रद्धालु आराम से दर्शन कर सकेंगे। आपको बता दें कि अब तक केदारनाथ जाने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या 15000, बद्रीनाथ 18000, गंगोत्री 8000 और यमुनोत्री 5500 निर्धारित थी।

चार धाम जाने के लिए रजिस्ट्रेशन जरूरी है
चार धाम में दर्शन करने के लिए यात्री को रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों विकल्प खुले हैं। यात्री कहीं से भी ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं। हरिद्वार और ऋषिकेश में भी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हो रहे हैं। ऑनलाइन की बाध्यता खत्म होने से बिना रजिस्ट्रेशन के उत्तराखंड आने वाले तीर्थयात्रियों को बड़ी राहत मिली है।

चार धाम दर्शन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
❀ भक्त चार धाम यात्रा के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से पंजीकरण करा सकते हैं। जो लोग ऑफलाइन पंजीकरण कराना चाहते हैं, उनके लिए चारधाम यात्रा मार्ग पर कई काउंटर बनाए गए हैं। और ऑनलाइन पंजीकरण के लिए आप केदारनाथ की आधिकारिक वेबसाइट – पर जा सकते हैं।
❀ रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको वेरिफिकेशन के लिए एक ओटीपी मिलेगा। मोबाइल नंबर और पासवर्ड का उपयोग कर लॉगिन करें।
❀ यहां आपको एक पर्सनल डैशबोर्ड दिखाई देगा। विंडो खोलने के लिए तीर्थयात्रियों या पर्यटकों को जोड़ें/प्रबंधित करें पर क्लिक करें। सभी विवरण भरें और फॉर्म को सेव करें।
❀ पंजीकरण प्रक्रिया पूरी होने के बाद, आपको एसएमएस के माध्यम से एक विशिष्ट पंजीकरण संख्या प्राप्त होगी। अब आप अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं।

केदारनाथ मंदिर कैसे पहुँचे ?
❀ केदारनाथ उत्तराखंड राज्य में स्थित है। राज्य सड़क मार्ग से बहुत अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है, यहां गौरीकुंड बेस से सड़क मार्ग से पहुंचा जा सकता है।
❀ यह कुछ रेलवे स्टेशनों और हवाई अड्डों से भी अच्छी तरह जुड़ा हुआ है। केदारनाथ पहुंचने के लिए सड़क मार्ग से 207 किमी और बाकी 14 किमी पैदल यात्रा करनी पड़ती है।
❀ पर्यटक ऋषिकेश और कोटद्वार से केदारनाथ के लिए बसें भी ले सकते हैं।