कीर्तन रचो है म्हारे आंगने – भजन (Kirtan Racho Hai Mhare Angane)

कीर्तन रचो है म्हारे आंगने,
आओ-आओ गौरा जी रा लाल,
कारज सफल करो ।रिधि-सिद्धि ने सागे लया,
जो अनधन सा भरे जो भंडार,
कारज सफल करो ।

आओ-आओ गौरा जी रा लाल,
कारज सफल करो ।

सोने री थाली में मोदक ल्याया बाबा,
थे पाओ गोरा जी रा लाल
कारज सफल करो ।

आओ-आओ गौरा जी रा लाल,
कारज सफल करो ।

फुल्डा माला लाया विनायक,
म्हारे सिर पर रख दीज्यो हाथ,
कारज सफल करो ।

आओ-आओ गौरा जी रा लाल,
कारज सफल करो ।