कहीं आपके घर तो नही हैं वास्तु की ये समस्याएं, नहीं होगा बड़ा नुकसान

हो सकती है आर्थिक समस्या

वास्तु शास्त्र के अनुसार, हमेशा घर के उत्तर-पूर्व व उत्तर में बने दरवाजों का इस्तेमाल करना चाहिए। इससे आपकी आर्थिक समस्या हल होती है। भूलकर भी घर के उत्तर-पश्चिम के दरवाजे नहीं होने चाहिए अगर हैं तो उनको हमेशा के लिए बंद कर दें। इस दिशा में दरवाजे होने से ना कई तरह की आर्थिक सम्स्या का सामना करना पड़ सकता है।

घर के इस कोने में छिपा है बेहतर करियर और तरक्की का राज

सभी का स्वास्थ्य रहता है सही

हमेशा अपने घर के उत्तर और उत्तर-पूर्व में हल्के व छोटे पौधे लगाने चाहिए और घर की दक्षिण भाग में भारी गमले और बड़े पौधे लगाने चाहिए। ऐसा करने से आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होता है और सभी का स्वास्थ्य भी सही रहता है।

वास्तु और रोगः शयनकक्ष में इसे पीने से हो सकते हैं बीमार

वैवाहिक जिंदगी में नहीं आएगी समस्या

घर में स्टोर हमेशा दक्षिण-पश्चिम में होना चाहिए और ध्यान रहे कि उसका दरवाजा आपके बेडरूम की तरफ ना हो। स्टोर का दरवाजा हमेशा बाहर की ओर होना चाहिए। ऐसा करने से आपकी वैवाहिक जिंदगी में कोई समस्या नहीं आएगी। साथ ही आपका मन भी काम पर लगने लगेगा।

तरक्की और धन समृद्धि के लिए वास्तु शास्त्र के 9 बेहद शानदार उपाय

करियर में होगी ग्रोथ

करियर में अच्छी ग्रोथ के लिए ईशान कोण को हमेशा हल्का और खुला रखें। साथ ही यदि संभव हो सके तो इस कोण में लक्ष्मी और गणेशजी की प्रतिमा स्थापित कर प्रतिदिन ध्यान-पूजन करें।

बिना तोड़-फोड़ इन उपायों से आप भी कर सकते हैं घर का वास्तुदोष दूर

इस दिशा में रखें शीशे व बेड

घर में हमेशा शीशे व घड़ियां उत्तर-पूर्व, उत्तर या पूर्व की ओर लगाना चाहिए। साथ ही सभी कमरो के बेड दक्षिण, पश्चिम या फिर पूर्व में रखने चाहिए। हालांकि ध्यान रहे कि बेड के पीछे किसी भी तरह की शीशा या फिर खिड़की नहीं होनी चाहिए।

आर्थिक संपन्नता दिलाने वाले ज्योतिषशास्त्र के आसान उपाय

चोरी होने का रहता है भय

अगर आपकी बिल्डिंग अनियमित आकर की बनी हुई है और जिसका दक्षिण-पश्चिम भाग बढ़ा हुआ है तो यह सही नहीं है। इससे घर के मालिक का स्वास्थ्य खराब होता है और आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है। वहीं अगर घर में आपका ऑफिस है तो वह दक्षिण-पूर्व में नहीं होना चाहिए, ऐसे स्थान पर ऑफिस होने पर अग्नि से हानि, चोरी व मतभेद का कारण होता है।