उन्नति और धन समृद्धि के लिए घर में लगाएं ऐसी तस्वीरें

दीर्घायु बना सकती हैं ऐसी तस्वीरें

तैरती हुई मछली जीवंतता यानी लंबी उम्र की सूचक होती हैं। वास्तुशास्त्र के अनुसार, दीवारों पर तैरती हुई मछली लगाना शुभ माना जाता है। घर में तैरती हुई मछली की तस्वीरें जीवतंता की सूचक मानी जाती है और इनको लगाने से घर के लोगों की आयु लंबी होती है।

ये सपने होते हैं बड़े अशुभ, दे सकते हैं आपको गंभीर बीमारी

भाग्य में वृद्धि के लिए लगाएं ये तस्वीरें

मेमना यानी भेड़ के बच्चे की तस्वीर भाग्य सूचक होती हैं। वास्तु विज्ञान के अनुसार, दीवारों पर भेड़ के बच्चों वाली तस्वीरें लगाने से घर में भाग्य में वृद्धि होती है। ये तस्वीरें सोई किस्मत जगा सकती हैं इसलिए ऐसी तस्वीरों वाली पेंटिंग्स घर में लगााना शुभ फलदायी होता है।

आशावादी बनाती हैं ऐसी तस्वीरें

सूर्योदय, पहाड़ों या पानी की तस्वीरें घर में लगाना शुभ माना जाता है वास्तुशास्त्र के मुताबिक इस परिदृश्य वाली तस्वीरें जीवन में आशा लाने का काम करती हैं, ये हमें आशावान बनाने में मदद करती हैं। यदि हम जीवन में बहुत निराश महसूस कर रहे हों सूरज के उगने की तस्वीर, पहाड़ियों की तस्वीर या पानी की तस्वीरें लगा सकते हैं ये हमें आत्मबल और आत्मविश्वास प्राप्त करने में मददगार साबित हो सकती हैं।

सौभाग्यसूचक तस्वीरें

वास्तुशास्त्र के अनुसार, घर में बहते पानी की तस्वीरें लगाना सौभाग्यदायी होता है। ऐसा माना जाता है कि जिस घर में बहते पानी की झरने, नदी, या तालाब, समुद्र की तस्वीरें लगाते हैं वहां पर लोगों के लोगों का भाग्य प्रबल होता है क्योंकि बहते हुए पानी की तस्वीर सौभाग्य का प्रतीक मानी जाती हैं।

विदुर नीतिः खाने में तेल का प्रयोग बताता है आप कितने धनवान हैं

बढ़ती हैं सकारात्मक भावनाएं

वास्तुविज्ञान कहता है कि घर में खिलखिलाते हुए, हंसते हुए चेहरों की तस्वीरें वातावरण में सकारात्मकता लाती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि निर्मल लोगों के चित्र और हंसते हुए चेहरे सकारात्मक भावनाओं को बढ़ावा देते हैं जिससे घर के सदस्य भी प्रसन्न और खुशहाल रहते हैं इसलिए ऐसी तस्वीरें घर में जरूर लगाएं। जिससे घर का महौल भी खुशहाल बना रहता है।

स्वास्थ्य में गिरावट ला सकती हैं ये तस्वीरें

गहरे या चमकीले रंग की तस्वीर खराब स्वास्थ्य का संकेत देती है। अक्सर चमकती हुई या गहरी रंग की वस्तु हमारा ध्यान आकर्षित करती हैं लेकिन वास्तुविज्ञान की मानें तो, पेंटिंग्स के मामले में ऐसा करना हमें नुकसान पहुंचा सकता है। दरअसल वास्तुशास्त्र के मुताबिक, ज्यादा चमकीली और गहरे रंग की बढ़कीली तस्वीरें लगाना हमें बीमार बना सकता है। यदि घर में कोई ज्यादा दिन से बीमार हो यो अचानक से किसी के स्वास्थ्य में गिरावट आ जाए तो ऐसा भी हो सकता है कि उसके पीछे ऐसी पेंटिंग्स जिम्मेदार हों। ऐसे में इन्हें लगाने से बचें।

नुकसान पहुंचा सकती हैं ऐसी तस्वीरें

पेंटिंग लेते वक्त हम अक्सर कभी कभी कुछ खास लिखावट में लिखी या ज्यामितीय आकृति वाली पेंटिंग खरीद लेते हैं क्योंकि वह हमें पसंद आती है और हमारा ध्यान अपनी ओर खींचती है लेकिन वास्तुशास्त्र की मानें तो ऐसी तस्वीरें घर पर लगाना अशुभ होता है ज्यामितीय आकृतियों वाली पेंटिंग हमारे लिए अच्छा संकेत नहीं लाती है यानी इन्हें लगाना नुकसानदायी हो सकता है। ये तस्वीरें बुरी ऊर्जा को बढ़ावा देती हैं, इसलिए इनसे बचना चाहिए।

आपको बनाता है चिड़चिड़ा

घर में लाल रंग की पेंटिंग्स नहीं लगानी चाहिए, जिन पेंटिग्स में लाल रंग की अधिकता होती है, वास्तुशास्त्र के अनुसार, ऐसी पेंटिंग्स लगाने चिड़चिड़ापन आता है। इन्हें घर में लगाने से सदस्यों में चिड़चिड़ेपन की भावना आने की आशंका रहती है। इसलिए ऐसी तस्वीरों से बचना चाहिए।

बीमार बना सकती हैं ये पेंटिंग्स

इसके अलावा घर की दीवारों पर जंगली और खतरनाक भयानक दिखने वाले जानवरों की पेंटिंग्स भी घर में लगाने से बचना चाहिए। ऐसे चित्र स्वास्थ्य में गिरावट या खराब स्वास्थ्य की ओर संकेत करते हैं। वास्तुशास्त्र के अनुसार, ये तस्वीरें घर में लगाने से आपकी सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है, ये तस्वीरें आपको बीमार बना सकती हैं।

चाहते हैं कि लव लाइफ में बना रहे रोमांस, तो आपके काम आ सकते ये रत्न