अनोखा मंदिर : शिव के इस मंदिर में मिलता है पाप मुक्ति का सर्टिफिकेट

आज तक आपने शिक्षण संबंधी या फिर फिर किसी प्रतियोगिता में भाग लेकर सफलता का सर्टिफिकेट जरूर पाया होगा। लेकिन हमारे देश में शिव का ऐसा अनोखा मंदिर है जहां पाप मुक्ति का सर्टिफिकेट मिलता है। हो सकता है कि आपको यह पढ़कर हैरानी हो। लेकिन यह सच है, आइए जानते हैं।

प्रतीकात्‍मक

राजस्‍थान के प्रतापगढ़ में है यह अद्भुत मंदिर
शिव मंदिरों की महिमा तो अपंरपार है ही लेकिन इतनी अद्भुत होगी शायद ही आपने सोचा हो। पाप मुक्ति का सर्टिफिकेट देने वाला यह मंदिर राजस्‍थान के प्रतापगढ़ में स्‍थापित है। इसका नाम है गौतमेश्‍वर शिव मंदिर।

यह पढ़ें: हैरान करने वाला है टिटलागढ़ का यह शिव मंदिर, जानें क्‍या है वजह?

प्रतीकात्‍मक

गौतम ऋषि से शुरू हुई थी परंपरा
मान्‍यता है कि सप्‍तऋषियों में से एक गौतम ऋषि पर एक बार गौहत्‍या का कलंक लग गया था। उस समय वह प्रतापगढ़ के इसी मंदिर में स्थित सरोवर में स्‍नान करने आए थे। इसके बाद ही उन्‍हें गौहत्‍या के कलंक के मुक्ति मिली थी। कहा जाता है इसके बाद से गौतमेश्‍वर स्थित मंदिर के इस सरोवर में जो भी स्‍नान करता है। उसे पाप से मुक्ति मिल जाती है।

यह पढ़ें: पांडवों ने स्थापित किया था अजरौंदा का शिवलिंग, खासा है महत्‍व

पुजारी खुद देते हैं सर्टिफिकेट
गौतमेश्‍वर शिव मंदिर के इस मोक्षदायिनी कुंड में स्‍नान करने के बाद पुजारी उसे पाप मुक्ति का सर्टिफिकेट देते हैं। स्‍थानीय निवासी बताते हैं कि आज भी यदि किसी पर जीव हत्‍या का पाप लगता है या फिर कारणवश उसे समाज से निष्‍कासित कर दिया जाता है, तो ऐसे लोग मोक्षदायिनी कुंड में डुबकी लगाने जरूर आते हैं। पुजारी बताते हैं कि भोलेनाथ की कृपा से इस मंदिर में भक्‍तों के सभी पापों का नाश हो जाता है।

यह पढ़ें: यहां है एशिया का सबसे बड़ा शिवलिंग, खुद भीम ने की थी स्‍थापना