वास्तु टिप्स : घर में इन स्थानों पर दर्पण लगाने से आती है कई तरह की परेशानी

घर में किन स्‍थानों पर दर्पण लगाना चाहिए और कहां नहीं

वास्‍तुशास्‍त्र में घर के हर कोने और घर गृहस्‍थी से जुड़ी हर वस्‍तु के शुभ और अशुभ प्रभाव के बारे में बताया गया है। घर में दर्पण का बहुत ही खास स्‍थान होता है। इसे लगाने के स्‍थान पर निर्भर करता है कि यह शुभ प्रभाव देगा या फिर अशुभ। आज हम आपको दर्पण से जुड़ी खास बातों के बारे में बताने जा रहे हैं। दर्पण को हमारे जीवन का आईना माना जाता है और वास्‍तु में इसे सकारात्‍मक ऊर्जा का स्रोत माना जाता है। आज हम आपको इससे जुड़े टिप्‍स के बारे में बताने जा रहे हैं कि घर में किन स्‍थानों पर दर्पण लगाना चाहिए और कहां नहीं।

वास्‍तु: इन चीजों को जमीन पर रखने से आती है घर में दरिद्रता

घर के ईशान कोण में

घर के ईशान कोण में दर्पण का लगाना बहुत ही शुभ माना जाता है। ईशान कोण में उत्‍तर या फिर पूर्व की दीवार पर स्थित वॉश बेसिन के ऊपर दर्पण लगाना विशेष फलदायक माना जाता है। एक बात का जरूर ध्‍यान रखें क ईशान कोण में भूलकर भी बाथरूम न बनवाएं। ऐसा करने से आप परेशानियों को खुद न्‍यौता देते हैं।

दर्पण में प्रतिबिम्‍ब

दर्पण घर में जहां भी लगाएं तो इस बात का जरूर ध्‍यान रखें कि उसमें शुभ वस्‍तुओं का प्रतिबिम्‍ब जरूर दिखना चाहिए। भूलकर भी ऐसे स्‍थान पर दर्पण न लगाएं जहां से प्रतिबिम्‍ब नेगेटिव चीजों का दिखाई दे। ऐसा होने से आपके घर में नेगेटिव एनर्जी बढ़ती है। घर के सदस्‍य बीमार होने लग जाते हैं।

इस दिशा में दर्पण लगाना फायदेमंद

देव दिशा मानी जाने वाले ईशान कोण में दर्पण लगाना बहुत ही शुभ माना जाता है। इस दिशा में बहुत ही सकारात्‍मक ऊर्जा होती है। इस दिशा में दर्पण लगाने से सकारात्‍मक ऊर्जा परावर्तित होती है और इसका संचार बढ़ता है। घर की सुख समृद्धि में भी वृद्धि होती है।

ये 4 काम आप करते हैं तो समझ लीजिए जल्दी ढल जाएगी जवानी

भूलकर भी ऐसे न लगाएं दर्पण

किसी भी कमरे में भूलकर भी ऐसे दर्पण नहीं लगाना चाहिए कि वह आमने-सामने हों। ऐसा करने से आपके घर में नकारात्‍मक ऊर्जा का संचार बढ़ता है। ऐसा होने के घर के सदस्‍यों में तनाव होने लगता है और बेचैनी बढ़ जाती है। ऐसा होने से के घर के सदस्‍यों में आपस में कई बार उलझन बढ़ जाती है।

दर्पण का आकार न हो ऐसा

वास्‍तु में ऐसा माना गया है कि कभी भी अपने मन से किसी भी आकार में यूं ही कटवाकर दर्पण नहीं लगवा लेना चाहिए। ऐसा करना वास्‍तु में शुभ नहीं माना जाता है। सदैव अंडाकार या फिर चौकोर आकृति का दर्पण ही कटवाकर लगवाएं। किसी भी आकार का दर्पण लगवाना आपके स्‍वास्‍थ्‍य के लिए हानिकारक सिद्ध हो सकता है।

सुबह के वक्‍त दिखने वाली ये चीजें मानी जाती हैं शुभ शकुन

इस बात का रखें ध्‍यान

घर में दर्पण लगवाते समय एक बात का जरूर ध्‍यान रखें कि इसकी ऊंचाई एकदम ऊपर या फिर बहुत नीचे नहीं होनी चाहिए। ऐसा करने से घर के सदस्‍यों के सिर में दर्द की समस्‍या रहने लगती है। तनाव बढ़ सकता है या फिर किसी प्रकार मनमुटाव हो सकता है।

बेडरूम में ऐसे न लगा हो दर्पण

अगर आप घर के बेडरूम में दर्पण लगवाना चाहते हैं तो एक बात का ध्‍यान रखें कि इसमें गलती से भी आपके बेड की छाया न पड़े। ऐसा होने से आपके दांपत्‍य संबंधों में तनाव बढ़ने लगता है और आपके परस्‍पर प्रेम में कमी आने लगती है। अगर दर्पण को हटाना संभव न हो तो दर्पण के ऊपर कपड़ा डालकर रखें। ऐसा करने से यह दोष समाप्‍त हो जाता है।