मेरे सर पे चुनरिया लहराएगी, मैया आएगी: भजन (Mere Sar Pe Chunariya Lehrayegi Maiya Aayegi)

मेरे सर पे चुनरिया लहराएगी,
मैया आएगी,
ओ मैया आएगी मेरी,
मैया आएगी,
खुशियों से झोली आज मेरी,
भर जाएगी मैया आएगी ॥मैं तो फूलों से अंगना सजाऊंगी,
पलको पर माँ को बिठाउंगी,
सोई किस्मत आज मेरी जग जाएगी,
मैया आएगी,
ओ मैया आएगी मेरी,
मैया आएगी,
खुशियों से झोली आज मेरी,
भर जाएगी मैया आएगी ॥

माँ के हाथों में मेहंदी रचाऊंगी,
मां को लाल लाल चुनरी ओढ़ाउंगी,
ओढ़ चुनरी भवानी खुश हो जाएगी,
मैया आएगी,
ओ मैया आएगी मेरी,
मैया आएगी,
खुशियों से झोली आज मेरी,
भर जाएगी मैया आएगी ॥

असुवन से मैं चरण पखारूंगी,
जी भर कर माँ को निहारूंगी,
‘सौरभ मधुकर’ माँ नहीं रुक पाएगी,
मैया आएगी,
ओ मैया आएगी मेरी,
मैया आएगी,
खुशियों से झोली आज मेरी,
भर जाएगी मैया आएगी ॥

मेरे सर पे चुनरिया लहराएगी,
मैया आएगी,
ओ मैया आएगी मेरी,
मैया आएगी,
खुशियों से झोली आज मेरी,
भर जाएगी मैया आएगी ॥