बिहारी ब्रज में घर मेरा बसा दोगे तो क्या होगा – भजन (Bihari Braj Mein Ghar Mera Basa Doge To Kya Hoga)

बिहारी ब्रज में घर मेरा बसा दोगे तो क्या होगा,
बसा दोगे तो क्या होगा, बसा दोगे तो क्या होगा,
कृपा करके जो वृंदावन बुला लोगे तो क्या होगा,
बिहारी ब्रज में घर मेरा बसा दोगे तो क्या होगा ॥कभी तुम सामने आते कभी फिर दूर हो जाते, कभी फिर दूर हो जाते,
हमारे बीच का परदा हटा दोगे तो क्या होगा,
बिहारी ब्रज में घर मेरा बसा दोगे तो क्या होगा ॥

तेरा दीदार पाने को तरसती है मेरी नज़रे तरसती है मेरी नज़रे,
अगर दासी को चरनो से लगा लोगे तो क्या होगा,
बिहारी ब्रज में घर मेरा बसा दोगे तो क्या होगा ॥

बसा दोगे तो क्या होगा, बसा दोगे तो क्या होगा,
कृपा करके जो वृंदावन बुला लोगे तो क्या होगा॥

कृपा करके जो वृंदावन बुला लोगे तो क्या होगा,
बिहारी ब्रज मेी घर मेरा बसा दोगे तो क्या होगा ॥