बिजनस में लाभ के लिए आजमाएं ये 8 टिप्स

ऐसी होनी चाहिए सीढ़ियां

वास्तु विज्ञान के अनुसार, अगर आपके ऑफिस या दुकान में सीढ़ियां बनी हुई है तो इस बात का ध्यान रखें कि सीढ़ियों की संख्या विषम होनी चाहिए।

इस तरह के ना हों रंग

व्यापार में बेहतर लाभ पाने के लिए सबसे पहले तो ध्यान रखें कि दुकान या ऑफिस की दीवारों का रंग गहरा ना हो। वह सफेद, क्रीम या फिर दूसरे हल्के रंगों हो, इससे सकारात्मक उर्जा का संचार करता है जो लाभ वृद्धि में सहायक होता है।

इस दिशा में हो केबिनों के द्वार

दुकानों में उत्तर एवं पश्चिम दिशा की ओर शोकेस का निर्माण करवाना चाहिए। इससे खरीदारों की संख्या बढ़ती है। साथ ही कार्यालय का प्रवेश द्वार उत्तर या पूर्व की ओर रखें और सभी केबिनों के द्वार अंदर की ओर खुलने चाहिए।

इस दिशा में होना चाहिए आपका मुंह

ध्यान रहे कि दुकान या ऑफिस में आपका मुंह पूर्व या उत्तर दिशा की तरफ हो तो बेहतर है। अगर यह संभव नहीं है तो आप पश्चिम की तरफ भी मुंह किया जा सकता है। लेकिन भूलकर भी अपनी कुर्सी इस तरह न रखें कि काम करते समय आपका मुंह दक्षिण की तरफ हो।

इस दिशा में रखें दुकान के पैसे

दुकान में पैसे रखने की जगह इस तरह निर्धारित की जाए कि जब अलमीरा या रैक खुले तो उत्तर की तरफ उसका मुंह हो। साथ ही बिक्री काउंटर पर सेल्समैन का मुंह पूर्व या उत्तर की ओर होना चाहिए।

इस दिशा में होना चाहिए बिक्री का सामान

दुकान या शोरूम में सभी बिक्री का सामान हमेशा दक्षिण, पश्चिम या फिर वायव्य दिशा में होनी चाहिए। उत्तर और पश्चिम दिशा के मध्य के कोणीय स्थान को वायव्य दिशा का नाम दिया गया है। इस दिशा का मुख्य तत्व वायु है।

यहां से निकलें ग्राहक

वास्तु के अनुसार, दुकान या कार्यक्षेत्र का बीच का भाग खुला होना चाहिए। बाकी जगहों की तुलना में इस दिशा में कम से कम सामान रखना चाहिए। यदि आपकी दुकान है तो कोशिश करें कि ग्राहक के निकलने का रास्ता साइड से न होकर बीच से हो।

यहां हो मंदिर

अगर आपके केबिन या दुकान में छोटा-सा मंदिर बना है तो यह मंदिर आपकी कुर्सी के पीछे नहीं होना चाहिए। मतलब, जब आप बैठें तो आपकी पीठ मंदिर की तरफ नहीं होनी चाहिए। यह अशुभ है, हमेशा मंदिर को आंखों का सामने रखना चाहिए। इससे सकारात्मक परिणाम देखने को मिलते हैं।