बालाजी की दुनिया दीवानी: भजन (Balaji Ki Duniya Diwani)

बालाजी की दुनिया दीवानी,
सब ही जाने इनकी कहानी,
करता सभी को खुशहाल,
राम गुण गा गा के,
करता सभी को खुशहाल,
राम गुण गा गा के ॥राम ही जाने इसकी माया,
ऐसा है ये अंजनी जाया,
करता बड़े ही कमाल,
राम गुण गा गा के,
राम गुण गा गा के,
राम गुण गा गा के,
करता सभी को खुशहाल,
राम गुण गा गा के ॥

खुशियां सबको बाँट रहा है,
सबके दुखड़े काट रहा है,
कर दे सभी को निहाल,
राम गुण गा गा के,
राम गुण गा गा के,
राम गुण गा गा के,
करता सभी को खुशहाल,
राम गुण गा गा के ॥

युगो युगो से शोर है इसका,
अला बला पे जोर है इसका,
पकडे ये जंजाल,
राम गुण गा गा के,
राम गुण गा गा के,
राम गुण गा गा के,
करता सभी को खुशहाल,
राम गुण गा गा के ॥

मन मंदिर में इन्हे बसालो,
सच्ची इनकी ज्योत जगा लो,
करेगा ये तो मालामाल,
राम गुण गा गा के,
राम गुण गा गा के,
राम गुण गा गा के,
करता सभी को खुशहाल,
राम गुण गा गा के ॥

बालाजी की दुनिया दीवानी,
सब ही जाने इनकी कहानी,
करता सभी को खुशहाल,
राम गुण गा गा के,
करता सभी को खुशहाल,
राम गुण गा गा के ॥